पेट और छाती पर मारो, ये मर जाएगा... मामूली विवाद बना मौत का कारण, देहरादून में एक पत्रकार ने ली दूसरे जर्नलिस्ट की जान
देहरादून की एक शांत रात अचानक सवालों और सन्नाटे में बदल गई. एक स्वतंत्र पत्रकार अपने ही घर में कथित हमले के बाद मौत के आगोश में चला गया. यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि कई अनुत्तरित सवाल छोड़ जाने वाली कहानी है. क्या यह आपसी विवाद का खतरनाक अंजाम था, या किसी गहरी साजिश की शुरुआत? पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन परिवार अब भी सच जानने की राह देख रहा है.
देहरादून की एक सामान्य-सी रात देखते ही देखते खौफनाक वारदात में बदल गई. सोशल मीडिया पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि वह जानलेवा हिंसा में तब्दील हो गया. आरोप है कि एक पत्रकार के घर में घुसकर उस पर बेरहमी से हमला किया गया और पेट व छाती पर किए गए वार उसकी मौत की वजह बन गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या आपसी रंजिश और गुस्सा अब इंसानी जान से भी ऊपर हो गया है?
अचानक घर में घुसे कुछ लोग
सोमवार की रात करीब 10 बजे का वक्त था. देहरादून के राजपुर इलाके में रहने वाले इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट पंकज मिश्रा अपने घर पर थे. तभी अचानक कुछ लोग जबरन घर में घुस आए. आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई.
सोशल मीडिया ने बढ़ाया विवाद
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी अमित सहगल भी डिजिटल मीडिया से जुड़ा पत्रकार है. पंकज और अमित एक-दूसरे को पहले से जानते थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जो सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गया था. लेकिन सवाल यह है कि क्या ऑनलाइन बहस इतनी बढ़ सकती है कि किसी की जान ले ली जाए?
पेट और छाती पर मारो, ये मर जाएगा
इस मामले में पंकज के भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि अमित ने पंकज के सीने और पेट पर लगातार लात-घूंसे मारे. शिकायत में यह भी दावा किया गया कि हमलावरों में से किसी ने कहा था कि वह दिल और लिवर का मरीज है, पेट और छाती पर मारो, तो वह मर जाएगा.
दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम
हमलावरों के जाने के बाद पंकज और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन भी कथित तौर पर गायब थे. किसी तरह पंकज ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल जांच व लिखित शिकायत की बात कही. लेकिन चोटों और डर के कारण पंकज ने कहा कि वह सुबह शिकायत दर्ज कराएंगे. जहां मंगलवार तड़के करीब 3 बजे पंकज की हालत अचानक बिगड़ गई. उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि पंकज बिस्तर से उठे और अचानक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत एंबुलेंस से दून अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है. इसी कारण परिवार ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है.





