Begin typing your search...

सीएम धामी का बड़ा फैसला: मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मिली मंजूरी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मौज हो गई है. इनमें चंपावत मोटर रोड का पुनर्निर्माण और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार शामिल है. बीजेपी सरकार ने निगमों और प्राधिकरणों में काम करने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है.

सीएम धामी का बड़ा फैसला: मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मिली मंजूरी
X
Photo Credit- ANI
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 24 Sept 2024 1:56 PM IST

Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विकास से जुड़ी कई योजनाओं के लिए फंड की मंजूरी दी है. इनमें चंपावत मोटर रोड का पुनर्निर्माण और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार शामिल है. बीजेपी सरकार ने निगमों और प्राधिकरणों में काम करने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है.

राज्य कर्मचारियों के लिए समान लाभ: राज्य के कर्मचारियों की तरह, निगमों, पंचायतों और स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत या रिटायर हुए कर्मचारियों को भी यह भत्ता मिलेगा. सार्वजनिक निकायों के कर्मचारियों का लाभ: सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी 1 जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा.

परियोजनाओं के लिए वित्तीय मंजूरी

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 531.68 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.

- चंपावत जिले में कार्य: इस राशि से चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में छिनकाछीना-रौलमेल मोटर रोड का पुनर्निर्माण किया जाएगा.

- टिहरी गढ़वाल जिले का विकास: टिहरी गढ़वाल जिले के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में बंगशील-गोलधार मोटर सड़क पर डामर बिछाने के लिए 314.54 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

- चमोली जिले की सड़क सुधार: चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र के घाट विकासखंड में उस्तोली के न्याय पंचायत मुख्यालय को जोड़ने के लिए 1 से 5 किमी तक की सड़क को ठीक करने और उस पर डामर बिछाने के लिए 581.23 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण

मुख्यमंत्री ने मनोली दबोली मोटर मार्ग का नाम शहीद असिस्टेंट कमांडेंट चारु चंद्र पाठक के नाम पर रखने की मंजूरी भी दी है.

अगला लेख