Begin typing your search...

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, अब तक 36 लोगों के मरने की खबर

Uttarakhand Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 36 लोगों के मरने की खबर बताई जा रही है.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, अब तक 36 लोगों के मरने की खबर
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Nov 2024 3:40 PM IST

Uttarakhand Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक बस खाई में गिर गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस घटना में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 36 लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोडा में हुई बस दुर्घटना पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोडा से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये. एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.


इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुलाया गया, और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है. यह हादसा अल्मोड़ा के मारचूला क्षेत्र के पास हुआ. बस नैनीडांडा के किनाथ से यात्रियों को लेकर निकली थी और उसे रामनगर जाना था. यह यूजर्स कंपनी की बस थी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.'



खबर अपडेट की जा रही है...

अगला लेख