Begin typing your search...

अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल 'VIP’ का पुलिस ने किया खुलासा? देहरादून में सड़कों पर उतरे हजारों लोग- CBI जांच की मांग

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित ‘VIP’ को लेकर चल रहे विवाद पर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी रसूखदार या प्रभावशाली व्यक्ति इस मामले में शामिल नहीं था. पुलिस के अनुसार ‘VIP’ कहे गए व्यक्ति की पहचान नोएडा निवासी धमेंद्र कुमार उर्फ प्रधान के रूप में हुई, जिसका हत्याकांड से कोई संबंध नहीं पाया गया. वहीं वायरल वीडियो और आरोपों के बाद सियासत गरमा गई है और विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल VIP’ का पुलिस ने किया खुलासा? देहरादून में सड़कों पर उतरे हजारों लोग- CBI जांच की मांग
X
( Image Source:  ANI )

Ankita Bhandari Murder Case Uttarakhand: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासत और सोशल मीडिया में हलचल तेज हो गई है. इस बीच मामले की जांच से जुड़े रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘VIP एंगल’ पर बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है. हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने शनिवार को कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में किसी भी तरह का कोई ‘वीआईपी’ शामिल नहीं था. उन्होंने साफ किया कि जांच के दौरान जिस ‘VIP’ शब्द का जिक्र सामने आया था, वह किसी रसूखदार नेता या प्रभावशाली व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि एक सामान्य व्यक्ति के संदर्भ में था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एसपी सुयाल के मुताबिक, आरोपियों की चैट और अंकिता के एक मित्र से पूछताछ के दौरान जिस व्यक्ति को ‘VIP’ कहा गया, वह नोएडा निवासी धमेंद्र कुमार उर्फ प्रधान था. जांच में सामने आया कि वह अंकिता की हत्या से दो दिन पहले किसी निजी काम से उस इलाके में आया था और वंतारा रिजॉर्ट में केवल भोजन करने के लिए कुछ समय रुका था. सुयाल ने बताया कि पुलिस ने संबंधित व्यक्ति तक पहुंचकर उससे पूछताछ की थी. रिजॉर्ट के रिकॉर्ड और कर्मचारियों के बयान से यह पुष्टि हुई कि वह वहां केवल खाने के लिए रुका था और उसका मामले से कोई अन्य संबंध नहीं पाया गया.

देहरादून में सड़क पर उतरे हजारों लोग

इस बीच, अंकिता भंडारी मर्डर केस की CBI जांच की मांग लेकर आज देहरादून में हजारों लोग सड़क पर उतरे. उन्होंने पहले परेड ग्राउंड में सभा की, फिर पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए चल पड़े. हालांकि, पुलिस फोर्स ने उन्हें 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया. काफी देर तक पुलिस और भीड़ के बीच नोंकझोंक हुई, लेकिन भीड़ आगे नहीं बढ़ सकी.

वायरल वीडियो और राजनीति में भूचाल

इस बीच हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें खुद को प्रदेश के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अंकिता हत्याकांड में एक ‘VIP’ के शामिल होने का दावा किया. इसके साथ ही राठौर के साथ उनकी कथित बातचीत का ऑडियो भी सामने आया, जिसने उत्तराखंड की राजनीति में नई बहस छेड़ दी.

सनावर ने भाजपा नेता के शामिल होने का किया दावा

सनावर ने दावा किया कि इस हत्याकांड में शामिल ‘VIP’ भाजपा का एक नेता है, जिसे वह ‘गटटू’ नाम से जानती हैं. एक अन्य वीडियो में उन्होंने उस कथित व्यक्ति का नाम भी सार्वजनिक कर दिया. इन दावों के बाद कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और वह भी उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग तेज कर दी है.

पुलिस अधिकारी का पुराना रोल

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में जब अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी, उस समय शेखर सुयाल पौड़ी जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. बाद में उन्हें इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) का सदस्य भी बनाया गया था. उनके ताजा बयान को ‘VIP एंगल’ पर चल रही अटकलों के बीच बेहद अहम माना जा रहा है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख