मंच पर ही भिड़ गए योगी के दो मंत्री! जयंत चौधरी दे रहे थे भाषण; देखें वायरल VIDEO
Yogi Ministers Clash Video: कभी-कभी वर्चस्व की लड़ाई में एक ही सरकार के मंत्री आपस में भीड़ जाते हैं. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देखने को मिला, जहां योगी सरकार के दो मंत्री मंच पर ही तू-तू-मैं-मैं करने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Yogi Ministers Clash Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आईटीआई कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी स्टेज पर भाषण दे रहे थे. इस खास मौके पर स्टेज पर ही कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख सब हैरान हो गए. मंच पर ही योगी सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ गए. दोनों मंत्रियों के बीच तू-तू-मैं-मैं का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह शांत होने को तैयार ही नहीं थे. जयंत के भाषण के दौरान दोनों की तकरार मंच पर सबने देखी.
यूपी सरकार के दो मंत्री कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार के बीच मंच पर ही तीखी बहस हो गई. मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं में बहसबाजी प्रोटोकॉल को लेकर हुई है. अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री जबकि कपिल देव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. वीडियो को लेकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि दोनों के बीच स्वाभिमान की लड़ाई है. तो कोई कह रहा है कि नेताओं के बीच खुले मंच पर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती है.
अनिल कुमार ने बहस के बाद किया सीट चेंज
बहस जब थोड़ा ठंडा हुआ तो अनिल कुमार राज्यमंत्री कपिल देव के पास से हटकर दूसरे सीट पर जाकर बैठ गए. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को प्रोटोकॉल के खिलाफ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को पहले भाषण के लिए बुलाना अच्छा नहीं लगा. वह इसे लेकर आग बबूला हो गए और साथी मंत्री से बहस करने लगें. हालांकि, उन दोनों की ओर से इसे लेकर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, दोनों मंत्रियों के बीच क्या बातचीत हुई? इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. प्रोटोकॉल की ये लड़ाई मंत्रियों के बीच कई मौके पर देखने को मिलती है.