Begin typing your search...

खाने में थूका तो जाना पड़ेगा जेल! योगी सरकार लेकर आएगी कानून

योगी सरकार खाने में थूक मिलाने या थूक मिला हुआ खाना परोसने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्ती अपना रही है. इस संबंध में सीएम योगी मंगलवार 15 अक्टूबर को इस अध्यादेश को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इसके तहत ग्राहकों के पास खाने को लेकर पूरी जानकारी लेने का अधिकार रहेगा.

खाने में थूका तो जाना पड़ेगा जेल! योगी सरकार लेकर आएगी कानून
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Oct 2024 2:59 PM IST

Yogi Government: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से खाने में थूकने की खबर सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब इन मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. योगी सरकार एक ऐसा कानून लेकर आने की तैयारी में है, जिससे थूक की घटनाओं पर लगाम लगेगी और आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी.

योगी सरकार खाने में थूक मिलाने या थूक मिला हुआ खाना परोसने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्ती अपना रही है. इस संबंध में सीएम योगी ने मंगलवार 15 अक्टूबर को इस अध्यादेश को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे.

सीएम योगी ने की बैठक

थूक मामले के खिलाफ कानून लाने के संबंध में सीएम योगी ने बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार 'छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024' और यूपी प्रिवेंशन ऑफ कॉन्टेमिनेशन इन फूड अध्यादेश 2024 ला सकती है. इसके लागू होने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा में इसे पेश किया जाएगा और कानून बनाया जाएगा.

लखनऊ में होगी बैठक

सीएम योगी आज लखनऊ में इस मुद्दे पर बैठक कर सकते हैं. इस दौरान कई बड़े अधिकारी व मंत्री के शामिल होने की खबर है. मीटिंग में दोनों ही अध्यादेशों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही सभी अधिकारी अपनी-अपनी राय मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे.

ग्राहकों को मिलेंगे ये अधिकारी

उत्तर प्रदेश में इन कानूनों के बनने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा. ये दोनों ही अध्यादेश एक-दूसरे से जुड़े हैं. इनके तहत ग्राहकों के पास खाने को लेकर पूरी जानकारी लेने का अधिकार रहेगा. इन जानकारी में कहां खाना बन रहा है, कौन खाना बना रहा है, कैसे खाना बनाया जा रहा है आदि शामिल हैं. साथ ही सरकार इस कदम से खाने-पीने की आजादी के साथ-साथ खाने-पीने जानकारी का अधिकार भी जनता को देना चाहती है.

रोटी पर थूक लगाने का मामला

हाल ही में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में एक होटल का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक मुस्लिम युवक रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में सेंकते हुए नजर आया. इस वीडियो के वायरल होने पर काफी बवाल मचा. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. रोटी बनाने वाले युवक का नाम खानसामां चाँद बताया गया.

अगला लेख