कौन हैं योगी के ये मंत्री जो अपने ही राज्य की पुलिस से बता रहे जान का खतरा?
आशीष पटेल का कहना है कि उन्हें पता है कि उनके अधीन विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के पीछे वास्तव में कौन है, जो उनकी भाभी ने लगाए हैं.

Ashish Patel: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राज्य के विशेष कार्य बल पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है और एजेंसी से अपनी जान को खतरा बताया है. इसके बाद राज्य में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, जो पार्टी की प्रमुख भी हैं.
आशीष ने ये दावा अनुप्रिया की अलग हो चुकी बहन और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी उनके विभाग के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद सामने आए हैं. पल्लवी ने तकनीकी शिक्षा विभाग में राज्य भर में विभागाध्यक्षों के 250 पदों पर पदोन्नति में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बुधवार को पल्लवी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर तकनीकी शिक्षा विभाग में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए हस्तक्षेप की मांग की.
कौन हैं आशीष पटेल
आशीष लौहपुरुष सरदार पटेल का वंश होने का दावा करते हैं. उन्होंने पल्लवी के आरोपों को झूठा बताया है. योगी सरकार में आशीष तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, नाप-तोल मंत्रालय संभाल रहे हैं. वो बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) के नेता है.
'सीएम योगी करवा सकते हैं 'CBI' जांच'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष ने कहा, 'मैंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभाग में मेरे लिए गए सभी फ़ैसलों की सीबीआई जांच करवा सकते हैं. मुझे किसी से या किसी नतीजे से डर नहीं है, लेकिन मुझे एसटीएफ से ख़तरा है. मैं कल पूरे मामले पर बात करूंगा.'
उन्होंने कहा, 'लौह पुरुष सरदार पटेल के वंशज आशीष पटेल डरने वालों में से नहीं, बल्कि लड़ने वालों में से हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से यह भी कहना चाहता हूं कि सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में अगर मेरे साथ कोई साजिश/घटना होती है तो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स जिम्मेदार होगी.'