UP पुलिस के नए मुखिया IPS राजीव कृष्ण कौन? कभी बीहड़ के अपराधियों का किया था सफाया
1991 बैच के तेजतर्रार IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. बीहड़ों में अपराधियों का सफाया करने वाले राजीव कृष्ण अब यूपी पुलिस की कमान संभालेंगे. पेपर लीक जैसे मामलों के बीच उनकी नियुक्ति को सरकार की सख्त छवि और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

Who is IPS Rajiv Krishna: उत्तर प्रदेश को मिल गया है अपना नया पुलिस मुखिया-राजीव कृष्ण, वो आईपीएस अफसर जिनका नाम बीहड़ों में दहशत और थानों में ईमानदारी का पर्याय रहा है, योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें DGP बनाकर साफ संकेत दे दिया है कि अब यूपी में अपराध, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस होगा.
1991 बैच के तेजतर्रार IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. बीहड़ों में अपराधियों का सफाया करने वाले राजीव कृष्ण अब यूपी पुलिस की कमान संभालेंगे. पेपर लीक जैसे मामलों के बीच उनकी नियुक्ति को सरकार की सख्त छवि और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
राजीव कृष्ण की छवि एक सख्त, तेजतर्रार और मिशन मोड वाले अफसर की रही है. पेपर लीक कांड से लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसने तक अब हर मोर्चे पर यूपी पुलिस की अगुवाई एक ऐसे अफसर के हाथ में है, जो नतीजे देने के लिए जाना जाता है.
2004 का ‘आगरा मॉडल’ – अपहरण गिरोहों का खात्मा
जब आगरा की बीहड़ों में अपहरण एक इंडस्ट्री बन चुकी थी, तब एक नाम तूफान बनकर आया – एसएसपी राजीव कृष्ण. उन्होंने ऑपरेशन क्लीन अप चलाकर न सिर्फ गिरोहों को नेस्तनाबूद किया बल्कि यूपी पुलिस में एक नई उम्मीद भी जगाई थी.
हाईटेक पुलिसिंग के जनक- ‘ऑपरेशन पहचान’ से लेकर ई-मालखाना तक
राजीव कृष्ण वो अफसर हैं जिन्होंने पुलिसिंग को डिजिटल दिशा दी.ऑपरेशन पहचान ऐप के ज़रिए उन्होंने अपराधियों का डेटा रियल टाइम में पुलिस के हाथ में दिया. एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट की ऑनलाइन मॉनिटरिंग उन्हीं की देन है. ई-मालखाना सिस्टम – यानि केस प्रॉपर्टी का ऑनलाइन ट्रैकिंग – उनके फॉरवर्ड थिंकिंग का नमूना है.
इंजीनियर से IPS-और अब सिस्टम के डॉक्टर
राजीव कृष्ण B.E. (Electronics & Communication) करने के बाद सीधे UPSC में उतरे और 1991 बैच के IPS बने.
1995 – सीनियर स्केल
2005 – सेलेक्शन ग्रेड
2007 – DIG
2010 – IG
2016 – ADG
2024 – DG रैंक
2025 भर्ती बोर्ड का चेयरमैन
31 मई 2025 को यूपी के नए मुखिया के रुप में नियूक्त किया जाता है जो कि प्रशांत कुमार की जगह थी और उनका कार्यभार पूरा होता है और इन्हें नियुक्त किया गया है.