Begin typing your search...

गजब का टैलेंट! आंखों पर बंधी पट्टी, फिर भी सबकुछ पढ़ लेती है; कौन है 11 साल की यह बच्ची?

इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास अद्भुत प्रतिभा होती है. जब हमें इसके बारे में पता चलता है तो हम इसे एक चमत्कार मानते हैं. हालांकि, इसके पीछे कड़ी मेहनत भी छिपी होती है. आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आंखों पर पट्टी बंधी होने के बावजूद सबकुछ पढ़ लेती है. इस बच्ची की उम्र महज 11 साल है.

गजब का टैलेंट! आंखों पर बंधी पट्टी, फिर भी सबकुछ पढ़ लेती है; कौन है 11 साल की यह बच्ची?
X
( Image Source:  X )

Who Is Shivanshi Dubey: क्या आप आंख बंद कर किताबें पढ़ सकते हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि यह सवाल आपसे क्यों पूछा जा रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की एक 11 साल की छात्रा शिवांशी दुबे अपनी असाधारण प्रतिभा के कारण इस समय सुर्खियों में हैं. उनकी विशेषता यह है कि वह आंखों पर पट्टी बांधने के बावजूद गंध और स्पर्श के जरिए किताबें, नोट्स और किसी भी लिखित सामग्री को पढ़ सकती हैं.

शिवांशी चौखिया एसकेपी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा हैं. उन्होंने अपनी इस अनोखी प्रतिभा का श्रेय अपने शिक्षक स्वाधीन सासमल को दिया है, जिन्होंने उन्हें यह कौशल सिखाया.

शिवांशी को कैसे मिली यह असाधारण शक्ति?

लोकल 18 से बातचीत में शिवांशी ने बताया कि वह अपनी आंखों को पूरी तरह से ढककर भी वस्तुओं को पहचान सकती हैं. वह पिछले एक साल से इसका अभ्यास कर रही हैं. शुरुआत में लोगों ने उनकी इस क्षमता को संशय और आशंका की नजरों से देखा, लेकिन जब उन्होंने स्वयं इस चमत्कार को देखा तो संदेह, प्रशंसा और सम्मान में बदल गया. शिवांशी ने बताया कि उन्होंने यह विशेष कला अंतर्धान और ध्यान तकनीकों के माध्यम से सीखी, जिसे उनके शिक्षक ने सिखाया था।

आईएएस अधिकारी बनना है शिवांशी का सपना

शिवांशी का सपना आईएएस अधिकारी बनना है. इसके अलावा, वह योग के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं.

सुल्तानपुर जिले के लोगों को है शिवांशी पर गर्व

सुल्तानपुर जिले के लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका मानना है कि शिवांशी की यह उपलब्धि जिले के इतिहास में अभूतपूर्व है. उनकी असाधारण प्रतिभा के चलते उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है.

UP NEWS
अगला लेख