कौन है नसर पठान, जिसने महाकुंभ में ब्लास्ट की दी धमकी? FIR दर्ज, पन्नू के खिलाफ संतों का ओपन चैलेंज
Maha Kumbh 2025: पुलिस ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में विस्फोट की धमकी देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मेला पुलिस और साइबर जासूसों की संयुक्त टीमें सोशल मीडिया पोस्ट की जांच और ट्रैकिंग कर रही हैं.

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में मेला पुलिस ने महाकुंभ में विस्फोट करने की धमकी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना के बाद मेला पुलिस और साइबर जासूसों की संयुक्त टीमों ने धमकी के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के बाद पोस्ट को ट्रैक करना शुरू कर दिया. दो सप्ताह के भीतर महाकुंभ को मिली यह दूसरी धमकी है, जिसके चलते गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है.
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में गंगा के तट पर शुरू हो रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेला पुलिस ने बीएनएस और आईटी अधिनियम की उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है और जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
नसर पठान पर FIR दर्ज
मेला पुलिस ने मेला कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 67 के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
कौन है धमकी देने वाला नसर पठान?
कुम्भ पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर मंगलवार को nasar_kattar_miya नाम की ID से महाकुम्भ में बम ब्लास्ट करने की धमकी पोस्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई. नसर पठान लिखा- 'हिंदुओं तुम सबका सिर कलम कर दूंगा. तुम लोगों का कुंभ मेला आ रहा है ना. उसमें देखो कम से कम एक हजार का सिर कलम होगा. ऐसा बड़ा ब्लास्ट होगा.'
SSP ने कहा कि संयुक्त टीमों को कार्रवाई के लिए कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मेला पुलिस ने मेला परिसर में साइबर जासूसों और निगरानी टीमों के साथ अपनी गश्त बढ़ा दी है और चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पन्नू ने भी दी थी धमकी
महाकुंभ को लेकर दो सप्ताह पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी बड़े हमले की धामकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. कथित धमकी पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों की मौत के कुछ दिनों बाद आई थी.
पन्नू को संतो का ओपन चैलेंज
पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में आए संत काफी गुस्से में हैं. उन्होंने पन्नू से दो-दो हाथ तक करने की बात तक कह दी है. अयोध्या छावनी के जगतगुरु परमहंस दास जी महाराज के साथ संतों ने आतंकी पन्नू का पोस्टर भी जलाया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अगर कही भी पन्नू दिखा, तो उसे जमीन में दबा देंगे.