VIDEO: कार में BF के साथ थी महिला, पति ने देखा तो चढ़ गया बोनट पर; फिर जो हुआ...
Video Viral: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति कार के बोनट पर लटका हुआ है, जबकि कार तेज गति से सड़क पर दौड़ रही है. यह घटना कई किलोमीटर तक चलती रही. कार का चालक वाहन रोकने की बजाय उसे और तेज चलाता रहा.

Video Viral: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति कार के बोनट पर लटका हुआ है, जबकि कार तेज गति से सड़क पर दौड़ रही है. यह घटना कई किलोमीटर तक चलती रही. कार का चालक वाहन रोकने की बजाय उसे और तेज चलाता रहा.
जब कार आखिरकार रुकी, तो दोनों के बीच जोरदार बहस और मारपीट हुई. इस घटना की असली वजह सामने आने पर पता चला कि यह मामला पति-पत्नी के झगड़े का है. बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ कार में देखा, जिसके बाद उसने कार रोकने की कोशिश की और बोनट पर लटक गया.
जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी पिछले 8 साल से अलग रह रहे हैं. पत्नी ने पति से दूरी बना ली थी और किसी और के साथ रह रही थी. पति को जब यह पता चला, तो उसने गुस्से में कार रोकने का प्रयास किया. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. मझौला पुलिस ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करके पल्ला झाड़ दिया.
समझें पूरा मामला
मुरादाबाद जिले के बिलारी के मुंडी कि मिलक की रहने वाली महिला का निकाह युवक से हुआ था. बीते आठ साल से वह पति से अलग रह रही है. बुधवार की रात पति ने पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देखा तो वह कार रोकने की गरज से बोनट पर चढ़ गया. चालक से कहकर कार को दौड़वा दिया. मझोला ट्रांसपोर्टनगर से कार कटघर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा हाईवे पर तेजी से दौड़ी.