प्रयागराज में अभी क्या हैं हालात? अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, SSP ने कहा - नहीं थी कोई भगदड़ | VIDEO
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मंगलवार की देर रात अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई. संगम तट पर अभी भी श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ उमड़ी हुई है. हालांकि अब भगदड़ के बाद वहां कि स्थिति कंट्रोल में है और अमृत स्नान शुरू हो चुका है.

Mahakumbh Stampede News: प्रयागराज के स्थित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मंगलवार की देर रात अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई. संगम तट पर अभी भी श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ उमड़ी हुई है. हालांकि अब भगदड़ के बाद वहां कि स्थिति कंट्रोल में है और अमृत स्नान शुरू हो चुका है.
अमृत स्नान का शुभारंभ
महाकुंभ में अब अमृत स्नान के लिए अखाड़े निकल चुके हैं. महाकुंभ में भगदड़ पर अब आस्था भारी पड़ती दिख रही है. आम लोगों की वजह से अखाड़ों के मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान में देरी हुई. मगर अब पुलिस बंदोबस्त के बीच ये अखाड़े संगम तट की ओर निकल चुके हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, 'हम अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं और मेरे साथ हजारों संत और नागा आ रहे हैं... हम बहुत जल्दी घाट खाली कर देंगे ताकि यहां आए सभी श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा सकें.'
कोई भगदड़ नहीं; SSP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच कुंभ मेला के SSP राजेश द्विवेदी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी. सिर्फ भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
वहीं, महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि 10 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद के कारण हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके पारंपरिक जुलूसों में मदद करेगा. स्थिति नियंत्रण में है. आज सुबह की घटना के कारणों पर गौर करें तो यह 10 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद की वजह से हुआ.
अब तक कितने लोगों ने किया स्नान?
प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला 2025 में मौनी अमावस्या पर जनसैलाब उमड़ा है. मौनी अमावस्या के मौके पर आज अब तक 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ 2025 में अब तक करीब 22 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.
नोट : महाकुंभ को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें. अब वहां के हालात पूरी तरह सामान्य हैं.