पति दिखाता था दूसरी महिलाओं का अश्लील वीडियो... मैनपुरी सेक्स कांड के आरोपी शुभम की पत्नी ने लगाए क्या-क्या आरोप?
मैनपुरी से BJP महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सीमा गुप्ता के बेटे शुभम उर्फ रवि के 130 से ज्यादा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. पत्नी शीतल ने दहेज और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. परिवार में भाजपा नेता सीमा गुप्ता की भूमिका सवालों के घेरे में है. पुलिस आरोपी की तलाश में है, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले पर रहस्य बना हुआ है.

मनोहर लाल धाकड़ के सेक्स कांड और लुबना कुरैशी के बाद यूपी के मैनपुरी से एक और मामला सामने आया है. जहां बीजेपी नेत्री सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता उर्फ़ रवि के 130 से ज्यादा प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा है. ये वीडियो राजनीतिक परिवार की गरिमा पर सवाल खड़े कर रहे हैं और भाजपा के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
उसकी पत्नी शीतल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शुभम के बर्ताव के खिलाफ सास सीमा गुप्ता से शिकायत की, तो उल्टा उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. शुभम के परिवार को ये सब पता था और उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की. पुलिस में भी उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि सीमा गुप्ता के रसूख के कारण स्थानीय प्रशासन दबाव में था.
पत्नी का क्या है आरोप?
वायरल वीडियो में पत्नी कहते दिख रही है कि उसकी शादी 20 नवंबर 2001 को उसकी शादी शुभम गुप्ता से हुई थी. पत्नी ने बताया कि पूरा परिवार मेरे साथ मारपीट करता है और दहेज़ की मांग करता है. मुझे भूखा प्यासा रखते हैं. जहां भी जाते हैं घर ताला लगाकर और मुझे बंद कर जाते हैं. एक शैम्पू के लिए भी मुझे ताने सुनने पड़ते हैं. घर में टीवी चलाने से लेकर कुछ भी सामान यूज करने की परमिशन नहीं है. पूरा परिवार नीचे एसी में सोता है और मुझे ऊपर कमरे में जमीन पर सुलाया जाता है. तीन साल से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे पति का दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है. मुझे महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए मुझे गंदे वीडियो दिखाते हैं. कहते हैं जो उखाड़ना है उखाड़ ले. पति कहता है कि तू मर जाएगी तो दूसरी शादी करके ले आऊंगा.
परिवार में कौन-कौन हैं?
आरोपी परिवार का घर मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड पर स्थित है. यहां भगवत शरण गुप्ता "नारायण ट्रेडर्स" नाम की एक दुकान चलाते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा गुप्ता जो भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष और मैनपुरी की भाजपा कार्यकारिणी इकाई की एक सक्रिय सदस्य हैं. इस दंपति का एक पुत्र है शुभम गुप्ता, जिसे रवि गुप्ता नाम से भी जाना जाता है. शुभम की शादी 20 नवंबर 2021 को करहल क्षेत्र की शीतल गुप्ता से हुई थी.
किसने वायरल किया वीडियो?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शुभम उर्फ रवि गुप्ता फरार है और उसकी तलाश जारी है. इस मामले में भाजपा नेतृत्व ने भी खुद को अलग कर लिया है और स्पष्ट किया है कि कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये आपत्तिजनक वीडियो किसने सोशल मीडिया पर वायरल किए. वीडियो में दिख रही महिला शादीशुदा है और अपने पति से अलग रह रही है. यह विवाद अब पुलिस जांच और राजनीतिक दबाव के बीच फंसा हुआ है, जो आगे और कई सवाल खड़े करता है.