Begin typing your search...

'लेडी टीचर के पास आया फोन कि तुम्हारी बेटी...', यह सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक और चली गई जान

Digital Arrest Agra Case: आगरा में डिजिटल अरेस्ट का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर आरोपियों ने एक महिला टीचर को धमकी दी. धमकी सुनते ही टीचर ने दम तोड़ दिया. परिवार वालों का कहना है कि 30 सितंबर को जालसाजों ने महिला को धमकाया जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

लेडी टीचर के पास आया फोन कि तुम्हारी बेटी..., यह सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक और चली गई जान
X
( Image Source:  Photo Credit- Freepik )

Digital Arrest Agra Case: आगरा में एक टीचर की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. यह डिजिटल अरेस्ट का मामला है. आरोपियों ने टीचर को धमकी दी की उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है. यह बात सुनते ही टीचर को हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई, ऐसा महिला के परिवार वालों ने गुरुवार को बताया है. परिवार वालों का कहना है कि साइबर क्राइम वालों का 30 सितंबर को फोन आया, टीचर को धमकाया और मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपय की मांग की.

मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'मां मालती वर्मा (58) आगरा के अछनेरा में जूनियर हाई स्कूल में टीचर थीं. 30 सितंबर को मां के पास करीब 12 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया,जिसमें किसी ने कहा की उनकी बेटी सैक्स रैकट में फंस गई है और उसे धमकी दी गई है.' बेटे ने कहा कि जिसने कॉल की वह खुदकी पहचान पुलिस इंस्पेक्टर बताया.' इसके बाद मां ने मुझे कॉल किया और इस फोन के बारे में बताया तो मैंने नंबर चेक किया, फिर मैंने मां को कहा की यह एक साइबर अपराधियों की ओर से धोखाधड़ी वाली कॉल थी'.

स्कूल से लौटने पर हुई घबराहट

बेटे दीपांशु राजपूत ने 'इसके बाद बहन से बात की और सब कुछ सेम था. मैंने मां से कहा की वह तनाव न लें, यह सब साइबर धोखेधाड़ी का मामला था, लेकिन मां इस चीज को सह नहीं पाईं और उस एक कॉल के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई.' जब मां स्कूल से लौटीं तो उन्होंने बताया की उन्हें सीने में दर्द और घबराहट हो रही है. जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया की मां ने दम तोड़ दिया है, उन्हें हार्ट अटैक आया था.

जगदीशपुरा थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया,'हमें इस मामले में परिवार की ओर से शिकायत मिली है. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

अगला लेख