Begin typing your search...

दीवाली से पहले योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब महंगाई भत्ते में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की सरकार अपने कर्मचारियों की दिवाली बेहतर मनाने के लिए एक तोहफा लेकर आई है. सूत्रों की मानें, तो सरकार दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ-साथ महंगाई भत्ता भी देगी. यह फैसला केंद्र सरकार के डीए योजना के बाद लिया जाएगा.

दीवाली से पहले योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब महंगाई भत्ते में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
X
Credit- ANI
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Oct 2024 12:21 PM IST

हाल ही में देश की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी. अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फाइनेंस डिपार्टमेंट गैजेटेड कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में जुट गई है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार इस हफ्ते बोनस की घोषणा कर सकती है. कर्मचारियों को सात हजार रुपए तक का बोनस देने की उम्मीद है. वहीं, भत्ता महगांई भी बढ़ सकता है. यह भत्ता 3 फीसदी तक होगा, जिसमें कर्मचारी और पेंशन धारक शामिल होंगे.

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

बोनस की फाइल तैयार होने के बाद फाइनेंस डिपार्टमेंट सरकार से बात करेगी, जिसके बाद इस विषय पर आदेश जारी किया जाएगा. गैजेटेड कर्मचारियों के अलावा, डेली वेज और वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा.

इस योजना के तहत करीब 14.82 लाख कर्मचारिय बोनस का लाभ उठा पाएंगे, लेकिन इसके कारण सरकार पर 1025 करोड़ रुपये का वित्तिय बोझ पड़ेगा. दीवाली से पहले होने वाले कैबिनेट मीटिंग में बोनस देने पर सहमति की जाएगी.

केंद्र सरकार के फैसले के बाद होगा विचार

हालांकि, मंहगाई भत्ता मिलने पर संशय है. वहीं, डीए/ डीआर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही राज्य सरकार बोनस पर विचार करेगी. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार इस हफ्ते ही जुलाई महंगाई भत्ते से राहत देने की घोषणा कर सकती है.

इस साल दीवाली 1 नवंबर को है. ऐसे में 31 से पहले अक्तूबर सरकार आदेश देगी, जिससे कुल मिलाकर डीए और बोनस और सैलरी मिलने से दीवाली का आनंद दोगुना हो जाएगा. इस बार कर्मचारी दीवाली पर जमकर खर्च कर पाएंगे.

इन राज्यों में भी बढ़ा मंहगाई भत्ता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है. इसी तरह, राजस्थान सरकार ने 25 नवंबर को होने वाले आगामी चुनावों की तैयारी के लिए डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के इस कदम से मौजूदा डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है.

यह आम तौर पर हर दस साल में मंहगाई से निपटने और सरकारी वेतन को आयोग के वेतन के साथ फिर से जोड़ने के लिए किया जाता है.

अगला लेख