सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी! प्रॉपर्टी की डिटेल न देने पर CM योगी का एक्शन
योगी सरकार ने 30 सितंबर तक प्रदेश के 90 विभागों के कर्मचारियों को प्रॉपर्टी की डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद 827583 वर्कर्स में सिर्फ 7 लाख 88 हजार 506 कर्मचारियों ने ही संपत्ति का ब्यौरा अपलोड किया है. जबकि 39077 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई जानकारी नहीं अपलोड की है.

Yogi Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को इस बार सैलरी न देने का फैसला किया है. त्योहारों से पहले कमर्चारियों के लिए एक बड़ा झटका है. दरअसल हाल ही में योगी सरकार ने राज्य के सभी वर्कर्स और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया था.
संपत्ति की जानकारी एक पोर्टल पर 30 सितंबर, 2024 तक अपलोड करने का समय दिया था. लेकिन यूपी में करीब 39,000 कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने इन सभी को वेतन न देने का निर्णय लिया है.
संपत्ति का मांगा था ब्यौरा
जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने 30 सितंबर तक प्रदेश के 90 विभागों के कर्मचारियों को प्रॉपर्टी की डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद 827583 वर्कर्स में सिर्फ 7 लाख 88 हजार 506 कर्मचारियों ने ही संपत्ति का ब्यौरा अपलोड किया है. जबकि 39077 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई जानकारी नहीं अपलोड की है.
किस विभाग ने दी डिटेल
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के 99 फीसदी, पुलिस विभाग के 99,65 फीसदी कर्मचारियों ने डिटेल दे दी है. इसके अलावा पंचायतीराज, पशुधन, चिकित्सा शिक्षा, आयुष के 95 फीसदी वर्कर्स ने जानकारी साझा नहीं की है. प्रदेश सरकार ने टेक्सटाइल, सैनिक कल्याण, ऊर्जा, खेल, कृषि और महिला कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास और राजस्व विभाग से संपत्ति की डिटेल मांगी थी.
सीएम योगी का जनता दरबार
सीएम योगी ने रविवार को गोरखपुर में 'जनता प्रदर्शन कार्यक्रम' में जनता की परेशानी सुनी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कोई भी परेशानी होने पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं. वहीं सीएम योगी ने सोमवार को गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने गोशाला का भ्रमण किया और गाय को चारा भी खिलाया.
राहुल गांधी पर किया हमला
सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर 'नाच-गाना' टिप्पणी की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, '500 साल के इंतजार के बाद पूरा देश और दुनिया खुश है लेकिन इन 'बदनसीब कांग्रेसियों' को इससे नफरत है.' उन्होंने कहा कि 'राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में यही अंतर है.'