Begin typing your search...

पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, आरोपी फरार

Firozabad Shocker: नगला खंगर थाना क्षेत्र में जैमतपुर गांव है. यहां का नरेंद्र बाहर नौकरी करता है. वह परिवार को भी साथ ही रखता था. वह हाल में ही परिवार संग अपने गांव आया था, लेकिन घर आने के बाद उसने नशे में पत्नी से लड़ाई शुरू कर दी और बात हमले तक पहुंच गई.

पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, आरोपी फरार
X
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 25 Sept 2024 6:11 PM IST

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के जेमतपुर गांव में सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने आपसी झगड़े में अपने ही परिवार को उजाड़ गया. झगड़े के दौरान अपनी पत्नी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और अपने दो वर्षीय बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. पत्नी का इलाज जारी है और आरोपी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार दिल्ली में काम करता था. उसकी 26 वर्षीय पत्नी रेनू और बेटा किट्टू हाल ही में उसके साथ गांव लौटे थे. सोमवार रात करीब 11 बजे दंपत्ति के बीच विवाद बढ़ गया और नरेंद्र ने रेनू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और खून से लथपथ हो गई. उसे लगा कि वह मर चुकी है. इसलिए उसने अपने बेटे पर हमला किया और उसे मार डाला और फिर भाग गया.

नशे में था आरोपी नरेंद्र

शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. वे पीड़ितों को अस्पताल ले गए, जहां बेटे किट्टू को मृत घोषित कर दिया गया और रेनू को आगे के इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि झगड़े के समय आरोपी नरेंद्र कुमार नशे में था और शोर मचा रहा था.

घटनास्थल का जांच करने वाले इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने कहा, 'हमने महिला के पिता से शिकायत दर्ज करने को कहा है. महिला को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं, जो अभी भी फरार है.' स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जब भी घर आता था, तब शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चे पर आक्रामक रहता था. वह शराब का आदी भी था.

अगला लेख