Begin typing your search...

योगी का बंटेंगे-कटेंगे चलेगा या अखिलेश का जुड़ेंगे-जीतेंगे; 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी?

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में हुए 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे बस कुछ ही देर में आएंगे. इन उपचुनावों का परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संकेत माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा अपनी हार का बदला ले पाएगी या सपा एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराएगी.

योगी का बंटेंगे-कटेंगे चलेगा या अखिलेश का जुड़ेंगे-जीतेंगे; 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी?
X
( Image Source:  ANI )

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में हुए 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे बस कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं. यह चुनाव भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच राजनीतिक प्रतिष्ठा की जंग बन गया है. जहां समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है, वहीं भाजपा ने अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए पूरी अपनी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए भाजपा का नेतृत्व किया.

9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं, ताकि गिनती प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके.

सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद सदर

9 सीटों में गाजियाबाद सदर में सबसे कम 33 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा 57.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

किन सीटों पर हुए थे उपचुनाव?

इस बार जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें शामिल हैं: मैनपुरी की करहल सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, गाजियाबाद सदर सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट.

इनमें से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, जबकि भाजपा के पास 3 सीटें थीं.एक-एक सीट पर आरएलडी और निषाद पार्टी के पास थी.

हर सीट पर कितने प्रतिशत हुई थी वोटिंग?

उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा:

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट: 57.32%

गाजियाबाद सदर सीट: 33%

अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट: 56.69%

अलीगढ़ की खैर सीट: 46.43%

मैनपुरी की करहल सीट: 53.92%

मिर्जापुर की मझवां सीट: 50.41%

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट: 57.02%

प्रयागराज की फूलपुर सीट: 43.43%

कानपुर की सीसामऊ सीट: 49.03%

राजनीतिक माहौल और परिणामों पर नजर

इन उपचुनावों का परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संकेत माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा अपनी हार का बदला ले पाएगी या सपा एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराएगी.

अगला लेख