Begin typing your search...

युवती को चढ़ा दुल्हन की तरह सज कर फोटो शूट कराने का जुनून, सुहागरात पर बोली- मैं किसी और की, फिर जो हुआ...

लड़की को फोटो खिंचवाने का इतना शौक था कि उसके घर वाले भी इस चीज का पता नहीं लगा पाए और जल्दबाजी में बेटी की 12 दिन के अंदर ही शादी कर दी.शादी की पहली रात दुल्हन ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं इस बदनामी के बाद दूल्हा अपना घर छोड़कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां दिल्ली में रहने चला गया.

युवती को चढ़ा दुल्हन की तरह सज कर फोटो शूट कराने का जुनून, सुहागरात पर बोली- मैं किसी और की, फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  Photo Credit- Freepik )

सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की कोई न कोई खबर आती रहती है, कभी प्रेम प्रसंग का मामला होता है तो कभी दहेज का. हाल ही में यूपी के अमरोहा से एक खबर आ रही है, जहां एक लड़की की 12 दिन के अंदर शादी हो गई. लड़की ने भी खुशी से शादी कर ली, लेकिन शादी की रात जो हुआ वो हैरान करने वाला था. दुल्हन ने दूल्हे को जो बातें बताई वो सुनकर दूल्हा दंग रह गया. दुल्हन ने ना सिर्फ अपने परिवार की इज्जत पानी में मिलाई, बल्कि लड़के वालों की भी इज्जत की धचिया उड़ा दी.

दरअसल एक शहर की लड़की को दुल्हन के रूप में फोटो शूट कराने का इतना मन था कि उसने शादी को एक खेल समझ लिया. लड़की के कहने पर परिवार के लोगों ने अच्छा लड़का ढूंढा और शानदार शादी करवाई. लड़की भी शादी की सभी रस्म से खुश थी और वह हर जगह बढ़िया फोटो खिंचवा रही थी, लेकिन शादी की रात को उसने पति का यह कहकर दिल तोड़ दिया कि उसने शादी बस फोटोशूट करवाने के लिए की थी.

फोटो खिंचवाने के लिए की शादी

ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की को फोटो खिंचवाने का इतना शौक था कि उसके घर वाले भी इस चीज का पता नहीं लगा पाए और जल्दबाजी में बेटी की 12 दिन के अंदर ही शादी कर दी.लड़की वालों ने लड़की की शादी बहुत अच्छे से की थी, दहेज दिया था और अच्छी दावत भी की थी. लेकिन बेटी की इस खुराफात से हर कोई अनजान था. लड़की ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए घर वालों से शादी करवाने की जिद की थी.

पंचायत ने किया फैसला

विदाई के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो उसका ये शौक भी पूरा हो गया था. शादी की पहली रात जब पति ने दुल्हन का घूंघट उठाया तो पत्नि ने कहा कि उसको उससे प्यार नहीं है उसका प्यार कोई और है. उसने यह शादी बस फोटोशूट के लिए की है. शादी की पहली रात दुल्हन के मुंह से यह बात सुनकर दूल्हा हैरान हो गया. दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देख, परिवार के लोग भी कमरे में पहुंचे. दुल्हन ने साफ कहा कि उसे तुरंत तलाक चाहिए. दुल्हन के न मानने पर पंचायत को बुलाना पड़ा.

48 घंटे के अंदर तलाक

पंचायत के नतीजे में शानदार तरीके से हुई शादी 48 घंटों के अंदर टूट गई. दहेज का सामान दुल्हन के घर भेज दिया गया. बाद में राय-मशोरे से तलाक भी हो गया. दोनों में से किसी ने यह बात पुलिस तक ले जाना जरूरी नहीं समझा. वहीं इस बदनामी के बाद दूल्हा अपना घर छोड़कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां दिल्ली में रहने चला गया.

अगला लेख