रील का खुमार! 10 मीटर ऊंची साइन बोर्ड पर पुल-अप्स, देखिए अमेठी का वायरल VIDEO
Amethi Viral Video: उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे 931 पर शूट किए गए इस वीडियो में शर्टलेस व्यक्ति को सड़क से 10 मीटर ऊपर एक बोर्ड पर पुल-अप्स करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पुलिस एक्शन लेने को तैयार है.

Amethi Viral Video: रील बनाने के चक्कर में आज का युवा कुछ भी करने को तैयार है. इस दौरान वह अपनी जान से भी खेल जाता है. सोशल मीडिया पर छाने का चक्कर अक्सर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देता है. ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से आ रहा है, जहां एक जोशीला युवक हाईवे पर लगे साइन बोर्ड पर चढ़ कर पुल-अप्स करने लगा. इसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी का बताया जा रहा है, जिसे नेशनल हाईवे 931 पर शूट किया गया है. इस वीडियो में एक अज्ञात शर्टलेस व्यक्ति सड़क से 10 मीटर ऊपर एक बोर्ड पर पुल-अप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं एक दूसरा व्यक्ति भी बोर्ड पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जो दूसरे कैमरे से वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का एक गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेठी पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. ऐसा करने वाले व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके साथ उचित करवाई की जाएगी. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जांच के बाद स्टंट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' ऐसी कई वीडियो सामने आती है, जिसे लोग पागलपन बताते हैं और उनका कहना रहता है कि जान को जोखिम में डालकर किया गया ये स्टंट कई बार मौत के मुंह में धकेल देता है.
अमेठी की एक और वायरल वीडियो
अमेठी जिले का एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर गया, लेकिन उसे प्रेमिका के घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा. प्रेमिका के घरवालों को पता चला कि वह वहां मौजूद है तो वे भड़क गए और युवक पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.