Begin typing your search...

मरी हुई बिल्ली को जिंदा करने की ख्वाहिश, महिला ने शव के साथ बिताई तीन दिन; नहीं आई 'जान' तो कर लिया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया गया कि दो दिन पहले ही महिला की बिल्ली की मौत हुई थी. इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और आत्महत्या का फैसला ले लिया. इस घटना ने सबको हैरान कर डाला है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मरी हुई बिल्ली को जिंदा करने की ख्वाहिश, महिला ने शव के साथ बिताई तीन दिन; नहीं आई जान तो कर लिया सुसाइड
X
( Image Source:  Representative Image- Grok AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 March 2025 5:45 PM IST

अपने पालतू पेट्स से शायद ही किसी को प्यार न हो. खुद की बीमारी के लिए भले ही परहेज किया जा सकता है. लेकिन अगर पालतू जानवर को कुछ हुआ तो वो नहीं बर्दाश्त किया जाता. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है. जहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी बिल्ली की मौत तीन दिन पहले ही हुई थी.

बिल्ली के लौटने का था इंतजार

दरअसल महिला की बिल्ली की मौत तीन दिन पहले ही हुई थी. इस गम को महिला बर्दाश्त नहीं कर पाई. दो दिन तक बिल्ली के मृत शरीर के पास ही बैठी रही थी. लेकिन जब लगा वो वापस नहीं आने वाली तो महिला ने भी फंदे से लटककर जान दे दी. पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद महिला के शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

बिल्ली जिंदा हो जाएगी

मृतिका की पहचान पूजा के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है उन्होंने उसे लाख समझाने की कोशिश की और बिल्ली के मृत शरीर को दफनाने को भी कहा. लेकिन वो नहीं मानी. पूजा का कहना था कि उसकी बिल्ली वापस आएगी क्योंकि उसे उससे बहुत प्यार था. जब दिखा की अब वो वापस नहीं आने वाली तो यह कदम उठाने का फैसला लिया. परिवार का कहना है कि पूरे समय उसी बिल्ली के साथ बिताती थी.

बेटी को देख परिवार की निकली चीखें

अधिकारियों का कहना है कि यह घटना शनिवार रात 8 बजे की है. जब पूजा की मां उसके कमरे में पहुंची थी. पूजा को लटका देख उनकी चीख निकल गई. जिसके बाद परिजन एक्ट्ठा हुए और जल्द से जल्द कमरे के पास पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. हालांकि इस घटना पर कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है.

UP NEWS
अगला लेख