UP: चप्पल से पीटे गए प्रधान, महिला सफाई कर्मी की गई नौकरी, Video हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधान को महिला सफाई कर्मी ने पीट दिया. विवाद के समय मौजूद लोगों ने प्रधान और महिला सफाई कर्मी के बीच बचाव किया. जिसके बाद प्रधान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया में हंसी-मजाक या किसी के साथ मारपीट का वीडियो बहुत जल्दी वायल हो जाता है. हाल में उत्तर प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला किसी शख्स को अपनी चप्पल से मारती हुई नजर आ रही है, जब इस वायरल वीडियो को देखा गया तो पता चला कि यह वीडियो देवरिया के पत्थरदेवा विकासखंड के नेरवारी गांव का है. जहां पर महिला जो कि एक सफाई कर्मी है वे अपनी चप्पल से प्रधान को मारती हुई नजर आ रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विवाद गांव के ग्राम प्रधान और एक सफाई कर्मी के बीच हुआ था. कहा जा रहा है कि विवाद की वजह पेरोल है. हुआ कुछ ऐसा की महिला सफाई कर्मी प्रधान के घर पर गईं अपने पेरोल पर साइन कराने के लिए, तभी दोनों के बीच कुछ बहस होने लगी. बहस-बहस में ही बात इतनी आगे बढ़ गई कि महिला ने प्रधान को अपनी चप्पल से पीट डाला.
ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मामला
इस पूरी घटना और विवाद का वीडियो प्रधान के घर में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद के समय मौजूद लोगों ने प्रधान और महिला सफाई कर्मी के बीच बचाव किया. इस पूरी घटना की जानकारी प्रधान ने पुलिस को दी और पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
वहीं इस मामले के बारे में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी को पता चला तो उन्होंने कहा हमारे पास एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधान और सफाई कर्मी के बीच झगड़ा हो रहा था. वीडियो को देखने के बाद मैनें इसे जांच के लिए एडीओ पंचायत पास भेजा और वीडियो सही निकला. वीडियो के सही होने के बाद मैंने कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ कार्रवाई की और वह दोषी पाई गई, जिसके बाद वह सस्पेंड कर दी गई.