Begin typing your search...

यूपी के हरदोई में ट्रक से टकराया ऑटो, 10 लोगों की दर्दनाक मौत; सड़क पर बिछ गईं लाशें

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गई है, जिसमें बच्चे और महिलाओं की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

यूपी के हरदोई में ट्रक से टकराया ऑटो, 10 लोगों की दर्दनाक मौत; सड़क पर बिछ गईं लाशें
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2024 3:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास डीसीएम और ऑटो की टक्कर हुई, जिसके कारण 10 लोगों को जान गवानी पड़ी. इस बात की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग ऑटो में थे.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो में मौजूद लोग बहुत दूर जा गिरे थे. बहुत सारीं लाशे कतार में पड़ी हुई थीं, जिसे देख हर किसी का दिल दहल गया था. जिन 10 लोगों की मौत हुई, उनमें बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.

सड़क पर लगा जाम

इस भयानक हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गई थीं, जिसके कारण जाम लग गया था. किसी तरह पुलिस ने जाम हटाया. इसके बाद लोगों को आवाजाही में आसानी हुई.

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मरने वालों में दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. ये माधुरी देवी पत्नी राजकुमार, सुनीता पत्नी आलोक कुमार, आशी पुत्री आलोक कुमार, सत्यम कुशवाह पुत्र पप्पू, नीलम पत्नी राजाराम, राधा पत्नी राकेश समेत अन्य लोग हैं.

वहीं, घायल लोगों और लाशों को पब्लिक हेल्थ सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस ऑफिसर जिला मुख्यालय से निकल चुके हैं. वहीं, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों ही भाग गए हैं. साथ ही, पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है.

सीएम योगी ने जताया दुख

बिलग्राम क्षेत्र में हुए खतरनाक सड़क हादसे में सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. इसके अलावा, सीएम योगी ने घायलों के लिए सही तरीके से ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.



अगला लेख