Begin typing your search...

एनकाउंटर में खत्म हुआ जीतू का खौफ, क्राइम का था मास्टरमाइंड; जानें कितने मुकदमे थे दर्ज

मैनपुरी जिले में यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख के इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में मार गिराया गया. जीतू हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित था और हाथरस पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. मुठभेड़ के दौरान जीतू ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

एनकाउंटर में खत्म हुआ जीतू का खौफ, क्राइम का था मास्टरमाइंड; जानें कितने मुकदमे थे दर्ज
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 April 2025 11:31 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मैनपुरी जिले में एक बड़े ऑपरेशन के तहत एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मैनपुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के संयुक्त प्रयास से एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया के पास यह कार्रवाई की गई. जीतू हत्या जैसे संगीन अपराधों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान जितेंद्र ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें जीतू पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे अभियान को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया.

कौन था जीतू?

मूल रूप से हाथरस जिले के पहाड़पुर इलाके का रहने वाला जीतू कई जघन्य अपराधों में शामिल था. हत्या के एक बड़े मामले में फरार होने के बाद उस पर हाथरस एसपी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जीतू का आपराधिक इतिहास पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था और उसकी तलाश में कई महीनों से प्रयास जारी थे.

घटनास्थल से क्या-क्या मिला?

मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल, कई कारतूस के खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. यह बरामदगी यह संकेत देती है कि जीतू किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत कर दी गई है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की इस सफलता को राज्य में अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे ऑपरेशन भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ सख्ती से जारी रहेंगे ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. मैनपुरी में हुए इस ऑपरेशन से पुलिस के मनोबल में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

थानों में दर्ज आपराधिक मुकदमों की लिस्ट

  • क्राइम नंबर 329/2005 – धारा 302/120B IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 543/2007 – धारा 307/506 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 168/2009 – थाना हसायन, जनपद हाथरस
  • क्राइम नंबर 75/2003 – थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 293/2008 – थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 40/2009 – धारा 392/411 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 168/2006 – धारा 459/460 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 275/2008 – धारा 323/452/506 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 292/2008 – धारा 307 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 96/2022 – धारा 302/388 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 239/2024 – धारा 147/148/149/302/34/120B/506 IPC, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 293/2022 – धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना हाथरस जंक्शन
  • क्राइम नंबर 316/2024 – धारा 209 BNS, थाना हाथरस जंक्शन
crime
अगला लेख