'कई अवैध मस्जिदें टूटेंगी, अगर हिंदू हुए एकजुट', गिरिराज सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिमला मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदूओं को कोई हरा नहीं सकता है, अगर हम एक हुए तो अवैध मस्जिदों को शिमला की तरह तोड़ना होगा.

Shimla Mosque: शिमला मस्जिद को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. संजौली मस्जिद विवाद पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. जिसके कारण यह विवाद और गरमा गया है. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिंदुओं की एकजुटता की तारीफ करते हुए पूरे देश में शिमला मॉडल को लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, 'अगर सभी हिंदू एक हो जाएं तो न कोई मोहम्मद गौरी आएगा और न ही कोई मुगल.'
हमें कोई हरा नहीं सकता- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हिंदूओं को कोई हरा नहीं सकता है, अगर हम एक हुए तो अवैध मस्जिदों को शिमला की तरह तोड़ना होगा. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन भी किया है. सीएम योगी ने बंटने और कटने पर बयान दिया था. सिंह ने आगे कहा, शिमला के मुसलमानों ने सौहार्द कायम करने के लिए नहीं बल्कि हिंदूओं की एकजुटता देखने के लिए मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला लिया.
आजादी के समय सिर्फ 2800 मस्जिद थी- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के समय सिर्फ 2800 मस्जिदें थीं, लेकिन विपक्षी नेताओं के बढ़ावा देने से आज इनकी संख्या करीब तीन लाख हो गई है. उन्होंने बोला, अगर शिमला मॉडल पर फोकस किया गया तो मथुरा और काशी भी जल्द पूरी तरह हिंदुओं के कब्जे में होंगे.
विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अब समय आ गया है कि संत महात्माओं को मठ मंदिरों से बाहर निकलकर गांव और मोहल्ले में अलख जगानी चाहिए.' 'ऐसी नहीं किया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता सनातन धर्म को बचने नहीं देंगे. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'वह देश की आजादी की लड़ाई में जेल नहीं गए थे, बल्कि चोरी और भ्रष्टाचार में गए थे.'