Begin typing your search...

UP के सोनभद्र में आदिवासी युवक की पिटाई कर किया पेशाब, सपा ने पूछा- क्या यही है रामराज्य?

यूपी के सोनभद्र से एक मामला सामने आया है, जिसमें करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक आदिवासी युवक की पिटाई की. युवक का हाथ टूट गया, जबकि सिर, पैर और पीठ में काफ़ी चोट आई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले से आरोपी को पकड़ लिया है.

UP के सोनभद्र में आदिवासी युवक की पिटाई कर किया पेशाब, सपा ने पूछा- क्या यही है रामराज्य?
X
Credit- ANI
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Oct 2024 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक मामला सामने आया है, जिसमें करीब 6 से ज्यादा लोगों ने एक आदिवासी लड़के की जमकर पिटाई की. बात यही तक नहीं रूकी, इन बदमाशों ने उस युवक के चेहरे पर पेशाब भी किया. इस पूरी घटना का वीडिया भी बनाया गया और इसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही शुरू कर दी है.

इस मामले में एएसपी ने कहा कि यह घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के गेट नंबर एक के आसपास की है. इस मामले में पीड़ित के भाई शिव खरवार ने कहा कि मारपीट में चोट लगने के कारण वह अपने भाई को लेकर इलाज करवाने के लिए मध्य प्रदेश के बैढन चले गए थे. इस कारण से वह पुलिस को इस बात की शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए. पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस को यह वीडियो के मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. यहां तक कि पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी अंकित को पकड़ लिया है. वहीं, इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस काम कर रही है. साथ ही, इस घटना के सामने आते ही इलाके के लोग बेहद परेशान हैं. हालांकि, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग शांति से काम लें और कुछ भी भड़काऊ बयानबाजी करने से बचें.

यह पहली घटना नहीं है

पवन खरवार ने बताया कि उन पर पहली बार हमला नहीं किया गया है. इससे पहले भी बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला किया था, लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचा पाए थे.

समाजवादी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना

अब यह मामला सामान्य नहीं रहा, क्योंकि अब इसमें सिसायत शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर कर लिखा- 'यह घटना दिल दहलाने वाली है. खून से तरबतर व्यक्ति पवन खरवार आदिवासी हैं. गालियों के साथ पेशाब करता हुआ यह व्यक्ति अंकित कितना बेखौफ है. CM योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में SC ST के लिए अमृतकाल है'.

अगला लेख