अखिलेश के बीच पीसी में आया ये लड़का, बोला-... रेल दिया जाएगा- Video Viral
शाहजहांपुर के मऊ निवासी सपा कार्यकर्ता तालिब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अखिलेश यादव से मिलकर पुलिस की कार्यशैली पर भावुक होकर शिकायत करता नजर आता है. तालिब ने आरोप लगाया कि अल्हागंज पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान किया और धमकाया कि सोशल मीडिया पर सपा प्रचार किया तो छह महीने तक जमानत नहीं मिलेगी.

समाजवादी पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता तालिब का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रोते हुए अपनी व्यथा सुना रहा है. अल्हागंज पुलिस की कथित प्रताड़ना से परेशान तालिब ने अखिलेश यादव से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. लेकिन उसकी शिकायत का मजमून सुनकर खुद अखिलेश यादव अपनी हंसी नहीं रोक पाए और आसपास मौजूद सभी लोग ठहाके मारने लगे.
तालिब ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर सपा का समर्थन किया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर शांतिभंग का केस दर्ज कर दिया और धमकी दी कि अगर वह दोबारा ऐसा करेगा तो छह महीने तक जमानत नहीं मिलेगी. यह सुनकर अखिलेश यादव ने उससे पूछा, 'आखिर तुमने लिखा क्या था?' जवाब में तालिब बोला, 'अखिलेश भैया का जो सामना करेगा, उसे रेल दिया जाएगा. इसी वाक्य पर पूरा माहौल हंसी से गूंज उठा.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
तालिब ने सपा प्रमुख को बताया कि पुलिस ने उससे 20 हजार रुपये भी वसूले हैं. वहीं, अल्हागंज थाने के प्रभारी ओमप्रकाश ने इस पर सफाई दी कि युवक के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी. उनका दावा है कि तालिब अक्सर विवाद करता है और इसी वजह से परिवार ने भी उसे घर से निकाल दिया है.
जिलाध्यक्ष सपा ने दिया बयान
सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा, 'तालिब की हमने पूर्व में मदद की थी और थाना प्रभारी से बातचीत कर मामले को सुलझाया गया था। किसी महिला से विवाद का मामला था. अब प्रदेश कार्यालय से निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल, पार्टी समर्थकों में चर्चा
तालिब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पार्टी समर्थक इस घटना को पुलिसिया उत्पीड़न बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे ड्रामा करार दे रहे हैं. बहरहाल, तालिब के बयान और अखिलेश यादव की हंसी इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं.