'बुर्के में रहने दो बुर्का ना हटाओ', UP उपचुनाव में अखिलेश यादव ने क्यों की ऐसी मांग?
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी इलेक्शन कमिशन के सामने पत्र लिखकर डिमांड रखी है. पार्टी का कहना है कि वोट करने के दौरान मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का हटा कर न हो.

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. तैयारी जोरों शोरों पर है. लेकिन इस बीच उपचुाव से पहले समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन कमिशन के आगे चिट्ठी लिखकर अपनी कुछ मांगे रखी हैं. पार्टी का कहना है कि इस उपचुनाव में मुस्लिम महिलाओं के बुर्के को हटाकर चेकिंग न की जाए. पार्टी का कहना है कि यदि कोई महिला बुर्के में वोट करने पहुंचे तो इसमें कोई रोक न हो. मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने को लेकर वह डरी हुई हैं. ऐसे में वह मतदान नहीं कर पाती हैं.'
इसी कड़ी में पार्टी ने EC को पत्र लिखकर यह मांग की और वोटिंग के दौरान पुलिस के पास चेकिंग के दौरान वोट करने का अधिकार नो हो इसकी बात कही है. इसके पीछे का कारण भी पार्टी ने बताया और कहा कि मुस्लिम वोटर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को लेकर डरी हुईं हैं. वहीं अब इस मामले पर सियासी गलियारों में चर्चाएं काफी तेज है. सत्ता पक्ष की ओर से इस फैसले का विरोध जताने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पार्टी ने लगाया आरोप
इस पत्र लिखने के साथ-साथ पार्टी ने आरोप लगाया और कहा कि वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर महिलाओं को डराने धमकाने का काम भी किया जा चुका है. ऐसे में यह सुनिश्चित हो कि पॉलिंग ऑफिसर के अलावा कोई अन्य अधिकारी मतदाता के पहचान पत्र को चेक न करें. इसके साथ-साथ हैंडबुक फॉर रिटर्निंग ऑफिसर के पैराग्राफ का भी उल्लेख किया है.
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट शामिल है. हालांकि इन सीटों पर चुनाव पहले 13 अक्टूबर को होने वाले थे. लेकिन त्योहारी सीजन देखते हुए तारीखें बदल दी गईं. वहीं चुनावी नतीजे भी महराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 23 नवंबर को आने वाले हैं.