Begin typing your search...

'मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे', सपा के नए पोस्टर पर बवाल, CM योगी पर साधा निशाना

सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे का नारे को लेकर सपा लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस कड़ी में सपा नेता ने पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाए. जिसमें लिखा हुआ है कि 'मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे PDA जोड़ेगी और जीतेगी'. इस पोस्टर को लेकर नेता का कहना है कि हमने सभी वर्ग की भावना को शब्दों में पिरोने का काम किया है.

मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, सपा के नए पोस्टर पर बवाल, CM योगी पर साधा निशाना
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 3 Nov 2024 2:06 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' अभी भी सुर्खियां बटौर रहा है. इस नारे को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा दिखाई दिया. इस पोस्टर पर इस नारे को लेकर प्रतिक्रिया दी गई है. होर्डिंग पर लिखा दिखाई दिया कि 'मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे... पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.'

सपा का ये नारा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी भी चर्चाएं काफी तेज हो गई है. वहीं पोस्टर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी तस्वीर लगी दिखाई दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस होर्डिंग को नेता अमित चौबे की ओर से लगवाया गया है.

सपा नेता ने ही लगावाया होर्डिंग

बताया गया कि इस होर्डिंग को लगावने के पीछे और किसी का नहीं बल्कि महाराजगंज जिले की फरेंदा सीट से उम्मीदवार अमित चौबे ने ही इस पोस्टर को लगवाया है. सपा ने इस पोस्टर को लगवा कर बीजेपी पर निशाना साध दिया है. यह उस बयान का पलटवार है जहां सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि 'बटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'

न कटेंगे, न बटेंगे

यह पहली बार नहीं जब सपा ने नारों का जवाब ऐसे होर्डिंग के जरिए दिया हो. इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर कुछ होर्डिंग्स दिखाई दिए थे. जिसमें लिखवाया गया था कि 'न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.' उस दौरान भी अमित चौबे की ओर से इस पोस्टर को लगवाया गया था. हालांकि अब तक ये पलटवार थमा नहीं है.

भावनाओं को पिरोया है

वहीं जब इस पोस्टर को लगवाने के पीछे सपा नेता से सवाल किया गया तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस होर्डिंग के जरिए हमने अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गरीबों के घर पर बुलडोजर चलवाकर एक्शन लिया जाता है. मुख्यमंत्री योगी पहले एक मठाधीश हैं वो इंसानियत और अपनत्व की बात नहीं करते हैं. उन्होंने सीएम पर वार करते हुए कहा कि विकास की बात नहीं करते हैं बल्कि बांटने और काटने की बात करते हैं. इसलिए इस होर्डिंग के माध्यम से हमने दलित, अगड़ा और पिछड़ा सभी वर्ग की भावनाओं को शब्दों में पिरोने का काम किया है.

अगला लेख