Begin typing your search...

Rakesh Rathore: ऑन कैमरा कांग्रेस MP राकेश राठौर को उठा ले गई पुलिस, कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस; VIDEO

सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बलात्कार मामले में आरोपी राकेश राठौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे

Rakesh Rathore: ऑन कैमरा कांग्रेस MP राकेश राठौर को उठा ले गई पुलिस, कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Jan 2025 2:50 PM IST

Rakesh Rathore Arrested: उत्तर प्रदेश के सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और फिर बीच पीसी से ही उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. बलात्कार मामले में राकेश राठौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही आरोपी सांसद को हिरासत में ले लिया.

बुधवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने राकेश राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस राजेश चौहान ने उन्हें दो हफ्तों के भीतर सरेंडर करने का निर्देश दिया था. हालांकि, सरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उनका यौन शोषण किया और जिलाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया था.

किस मामले में बीच पीसी से उठा गई पुलिस

इससे पहले, सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को राठौड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. कांग्रेस सांसद को 25 जनवरी को दूसरा नोटिस भेजा गया था, जिसमें 27 जनवरी सुबह 11 बजे तक कोतवाली में पेश होने और बयान दर्ज कराने का निर्देश था. लेकिन वे तय समय पर नहीं पहुंचे. इससे पहले भी उन्हें एक नोटिस जारी किया गया था.

पीड़िता की वकील पूजा सिंह ने अदालत में दलील दी कि पीड़िता को बदनामी का डर दिखाकर दबाव बनाया जाता था, जिसके चलते उसने एफआईआर दर्ज कराई. राज्य सरकार की ओर से अपर शासकीय वकील वी.के. शाही ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया.

सुनवाई के दौरान अभियुक्त की ओर से आत्मसमर्पण और नियमित जमानत के लिए समय देने का अनुरोध किया गया, ताकि जमानत प्रक्रिया जल्द निपटाई जा सके और वह 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में भाग ले सके. इस बीच, रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट के आदेश के बाद सांसद ने गुरुवार को मीडिया को बुलाकर अपने आवास पर ही आत्मसमर्पण कर दिया.

UP NEWS
अगला लेख