Begin typing your search...

नोएडा में प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगा था स्पाई कैमरा, किसने किया ये काम?

Spy Camera: नोएडा के एक 'प्ले स्कूल' के टॉयलेट में स्पाई कैमरा मिला है. स्कूल जहां बच्चों की सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए, वहां इस प्रकार के मामलों ने लोगों को डरा दिया है. इस कैमरे की नजर स्कूल की टीचर पर पड़ी थी, शिकायत के बाद सच सामने आ गया है.

नोएडा में प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगा था स्पाई कैमरा, किसने किया ये काम?
X
( Image Source:  freepik )

Spy Camera: नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में स्थित एक 'प्ले स्कूल' में एक टॉयलेट के बल्ब हॉल्डर में छुपा हुआ स्पाई कैमरा मिलने का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. इस घटना ने न केवल स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि इसने शिक्षा संस्थानों में बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना एक नए अपराध को उजागर करती है, जो बच्चों के स्कूलों और उनकी सुरक्षा से जुड़ा है.

मामला 10 दिसंबर का है, जब एक 'प्ले स्कूल' की टीचर टॉयलेट में गईं और उन्होंने बल्ब के हॉल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ देखा. इस कैमरे को ध्यान से देखे जाने पर यह पता चला कि यह कैमरा बल्ब के हॉल्डर के पीछे छुपा हुआ था, जिससे वह किसी को नहीं दिखता था. टीचर ने तुरंत इस बारे में स्कूल के डायरेक्टर, नवनीश सहाय को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी.

पुलिस की कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि पहले भी स्कूल के टॉयलेट में इसी प्रकार का कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने डायरेक्टर को सौंपा था. इसके बाद, जब उन्होंने सुरक्षा गार्ड से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि इस कैमरे को गार्ड के द्वारा नहीं, बल्कि स्कूल के डायरेक्टर ने ही लगाया था.

शिकायत के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान, नवनीश सहाय ने स्वीकार किया कि उसने यह स्पाई कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था और इसे टॉयलेट के बल्ब हॉल्डर में छुपा दिया था. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि कैमरे में कोई चिप नहीं थी और न ही वह रिकॉर्डिंग करता था, बल्कि वह सिर्फ लाइव वीडियो दिखा सकता था.

अगला लेख