पुल के पिलर पर गिरी लड़की, स्कूटी को वाहन ने मारी टक्कर, वीडियो हुआ वायरल
नोएडा सेक्टर 25 में शनिवार (21 सितंबर) को एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्कूटी को टक्कर लगते ही लड़की उड़कर पुल के खंभे के बीच पिलर पर गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर लड़की को बाहर निकाल लिया गया है.

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. नोएडा सेक्टर 25 में शनिवार (21 सितंबर) को एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कूटी को टक्कर लगते ही लड़की उड़कर पुल के खंभे के बीच पिलर पर गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर लड़की को बाहर निकाल लिया गया है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह घटना नोएडा सेक्टर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-25 के पास घटी है. लड़की किसी काम से बाहर जा रही थी तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ. वह एलिवेटेड पुल से कहीं जा रही थी लेकिन टक्कर लगने के बाद वो पुल के गैप में से पुल के पिलर पर आ गिरी.
दो युवकों की ने की मदद
इसके बाद लड़की को बचाने के लिए दो युवक आगे आए. युवक एलिवेटेड सड़क से पिलर पर नीचे उतरे और उसे बचाया. इस दौरान लड़की को गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पिलर के बेस पर जा गिरी. हमें जैसे ही जानकारी मिली हम वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में एडमिट कराया.
ग्रेटर नोएडा में भी हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक पनीर से भरी बोलेरो दिल्ली की ओर जा रही थी. अचानक बोलेरो पिक अप टायर अचानक फट गया जिससे पिकअप का अनियंत्रित हो गई और पलट गई. एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेसवे पर घंटों जाम लगा रहा.
ड्राइवर को लगी चोट
यह हादसा कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र में हुआ. बोलेरो का टायर फटने से एक्सप्रेसवे पर पनीर बिखर गया. गाड़ी के अंदर अमजद खान और क्लीनर फंस गए. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. पुलिस की तत्परता से एक्सप्रेसवे पर यातायात दोबारा चालू किया जा सका.