बंदर ने लगाई जोरदार छलांग, सनरूफ तोड़ घुसा कार के अंदर और फिर जो हुआ...देखें VIDEO
Viral Video: बंदर की हरकतें तो भाई साहब नुकसान करके ही मानती है. तो चलिए आज आपको वीडियो के साथ नुकसान की एक दिलचस्प कहानी बताते हैं, जिसमें एक बंदर और कार है. फिर कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया, जब बंदर कार पर जा गिरा.

Viral Video: बंदर अनजाने में अपनी हरकतों से कई चीजों को बर्बाद कर देते हैं. एक ऐसे ही विचित्र घटना का वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने खड़ी कार की सनरूफ तोड़ दी. क्या आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ? तो आईए आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हुआ?
दरअसल, एक बंदर छत से एक खड़ी कार पर कूद गया, जिससे कार की सनरूफ टूट गई. वह सीधे कार की पिछली सीट पर जा गिरा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर तेजी से कूद गया और कार से बाहर निकलकर सनरूफ से होते हुए सड़क पर आ गया, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो.
मंगलवार दोपहर को हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो वाराणसी के विशेश्वरगंज इलाके का है. वीडियो ने नेटिज़न्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. कुछ यूजर्स बंदर की भलाई के बारे में चिंतित थे, जबकि कुछ कार को हुए नुकसान के बारे में सोच रहे थे.
यूजर्स को हुई बंदर की चिंता
वायरल वीडियो पर कमेंट की भरमार आ गई. एक्स पर वीडियो के नीचे एक यूजर ने लिखा कि क्या बंदर ठीक है तो दूसरे यूजर ने बंदर का GIF पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब बंदर अपना वीडियो देख रहा है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- क्या कार का इंश्योरेंस है.