सरेआम बदमाशों ने उड़ाए दुकानदार के खाते से दो लाख रुपये, पीड़ित को बाइक से घसीटा
उत्तर प्रदेश के गांव से साइबर अपराध का एक मामले देखने को मिला है. जहां एक इलेक्ट्रिक शॉप पर दीवाली लाइट्स खरीदने पहुंचे दो ठग बाइकसवार ने दुकानदार के खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए. जैसे ही पैसे उड़ने की भनक दुकानदार को लगी तब तक बाइकसवार बदमाश पीड़ित का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

जहां दुनिया भर के लोग साइबर क्राइम से परेशान है वहीं अब साइबर ठगों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. बीते शुक्रवार की शाम अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर साइबर बदमाशों की अजीब वारदात देखने को मिली. दरअसल दो बाइकसवार बिजली उत्पादन विक्रेता की दूकान पहुंचे. जहां वे बिजली के कुछ सामान खरीदने के बहाने से पहुंचे थे. जब बात बिल भरने की आई तो दोनों बदमाशों ने यूपीआई करने की बात कही. दोनों ने दुकानदार से उसका मोबाइल मांगा तो शातिर बदमाशों ने भुगतान करने के बजाय उसके यूपीआई वॉयलेट से दो लाख बीस हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
जैसे ही इस बात की भनक दुकानदार को लगी साइबर ठगों ने वहां से नौ दो ग्यारह होने की कोशिश की. लेकिन दुकानदार को लगी साइबर ठगों की बाइक को पकड़ लिया. जिसके बाद बदमाश दुकानदार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए. शोर सुनते ही जब तक आस-पास के लोग आए बदमाश दुकानदार को वहीं छोड़कर मोबाइल लेकर फरार हो गए. हालांकि दुकानदार की शिकायत पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई.
कहां है मामला
बता दें कि मामला गांव हरिदासपुर के खेरेश्वर का है जहां धर्मेंद्र सिंह की इलेक्ट्रिक दुकान है. शाम करीब 6 बजे के आस-पास दो बाइक सवार दीवाली की झालर खरीदने आए. दोनों ने झालर खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. लेकिन कुछ देर के बाद बाइकसवार बदमाशों ने ऑनलाइन पेमेंट न होने का नाटक किया और दुकानदार से उसका मोबाइल मांगते हुए कहा कि देखता हूं कि पेमेंट आपके खाते में पहुंचा की नहीं. इसी बीच दुकानदार को पता चला की उसके खाते से दो लाख गायब हो गए है. जिसके बाद दुकानदार दोनों के पीछे भागा लेकिन दोनों वहां से फरार हो गए. हालांकि बदमाशों ने दुकानदार को 30 किलोमीटर तक घसीटा जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
खाते से उड़े बीस हजार
बता दें कि हाल ही में नोएडा में रहने वाली एक महिला से बीस हजार की साइबर ठगी हुई. बीते 24 अगस्त को महिला को मनी लॉन्ड्रिंग और जेल भेजने का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने महिला को फ़ोन किया था. जिसके बाद महिला के खाते से 2000 रुपये उड़ गए. साइबर क्राइम का शिकार होते ही महिला ने ऑनलाइन एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि 12 दिनों के अंदर महिला को उसके पैसे वापस मिल गए.