VIDEO: योगी के 'राहुल गांधी', कूड़े और कचरे से बना रहे सोना; कहा - मशीन में थोड़ी दिक्कत आ गई नही तो...
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन की तैयारी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मशीन में थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन जल्द ही यह तैयार हो जाएगी और मेरठ में कूड़े से सोना बनने लगेगा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह कह रहे हैं कि मेरठ में मशीन बन रही है यूपी में अब कुछ ही दिनों से कूड़े और कचरे से सोना निकाला जाएगा. उन्होंने इस बयान के बाद लोग राहुल गांधी के बयान को लेकर तेजी से अपडेट कर वीडियो शेयर कर रहे हैं कुछ साल पहले चुनावी रैली में बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि इधर से आलू डालेंगे और उधर से सोना निकलेगा.
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को मेरठ में एक अनोखी योजना का खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मेरठ में कूड़े से 'सोना' यानी उपयोगी संसाधन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए एक विशेष मशीन तैयार की जा रही है, हालांकि अभी तकनीकी समस्याएं आ रही हैं. मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही यह मशीन कार्यशील हो जाएगी और शहर की कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी.
कचरा प्रबंधन पर कड़ी हिदायतें
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नालों और सड़कों पर बेवजह कचरा फेंकना एक गंभीर समस्या बन चुका है. गत्ते, प्लास्टिक और अन्य मलबा अक्सर नालियों में डाल दिया जाता है, जिससे जलभराव और गंदगी बढ़ जाती है.
धर्मपाल सिंह ने कहा, 'अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नालों से निकाले गए कूड़े को सड़क किनारे छोड़ने की बजाय उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर तत्काल निस्तारित किया जाए. इससे दोहरा काम नहीं होगा और नालियों की सफाई भी स्थायी होगी.
'कूड़े से कंचन' योजना पर काम जारी
मंत्री ने जानकारी दी कि मेरठ को मॉडल शहर बनाने की दिशा में ‘कूड़े से कंचन’ यानी कचरे को संसाधन में बदलने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा, “अभी मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं लेकिन जल्दी ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके बाद मेरठ उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन सकता है जहां कूड़े से मूल्यवान चीजें तैयार होंगी.