Begin typing your search...

'पापा ड्रम में हैं'....क्या सौरभ की बेटी ने देखा था पूरा हत्याकांड? जानें कैसे मजदूरों के चलते सामने आया मामला

मेरठ के रहने वाले सौरभ की हत्या मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. जहां हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सौरभ की मां ने बताया कि मुस्कान की मां को पहले से ही सब कुछ पता था. साथ ही, सौरभ की बेटी ने इस वारदात के बाद पड़ोसियों से कहा था कि पापा ड्रम में हैं.

पापा ड्रम में हैं....क्या सौरभ की बेटी ने देखा था पूरा हत्याकांड? जानें कैसे मजदूरों के चलते सामने आया मामला
X
( Image Source:  x-satyaagrahindia )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 March 2025 12:57 PM IST

मेरठ के मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या ने सभी को झकझोर दिया. ब्रह्मपुरी के इंद्रा नगर फेज 2 निवासी सौरभ राजपूत 4 मार्च को लापता हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस मामले में मंगलवार को मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया गया. मुस्कान ने कथित तौर पर अपने प्रेमी साहिल की मदद से अपने पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े कर दिए और अवशेषों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया.

दोनों आरोपियों को 18 मार्च को हिरासत में लिया गया.अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जहां सौरभ की मां का कहना है कि उनकी पोती ने इस पूरे कांड को देखा होगा. चलिए जानते हैं सौरभ की बेटी ने क्या कहा?

'पापा ड्रम में हैं'

सौरभ की मां ने एएनआई से बात करते हुआ कहा कि उन्हें पड़ोसियों ने बताया था कि सौरभ के बेटी ने उनसे कहा था कि पापा को ड्रम में रखा गया है. उसने कुछ तो देखा होगा, तभी वह ऐसा कह रही है.

मां को पहले से पता था

अपने बेटे की हत्या पर बोलते हुए सौरभ की मां ने कहा कि मुस्कान और साहिल सौरभ की हत्या कर घूमने चले गए थे. साथ ही, मुस्कान की मां को पहले से ही सब पता था. लेकिन गुमराह किया गया, जिसमें मुस्कान की मां ने कहा कि वह उन्हें बताने गई थी कि उसने सौरभ को मार दिया.

ऐसे खुला राज

सौरभ की मां का कहना है मुस्कान को मकान मालिक ने कमरा खाली करने के लिए कहा था. मुस्कान और साहिल ने उसकी लाश को कमरे में बंद कर दिया था. दोनों लाश को ड्रम में डालने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद जब मजदूर ड्रम नहीं उठा पाए, तो उन्होंने सवाल किया कि इसके अंदर क्या है. इस पर मुस्कान ने कहा कि इसमें कबाड़ का सामान है. जहां अचानक से ड्रम का ढक्कन खुल गया और फिर बदबू आने लगी. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया.

crime
अगला लेख