टूटते जनाधार पर ब्रेक! मायावती ने आकाश आनंद को फिर से बनाया BSP का सेनापति, संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर पार्टी में नई ऊर्जा भरी है. आकाश आगामी चुनावों में प्रचार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. पहले निष्कासित किए गए आकाश को माफी के बाद पार्टी में वापसी मिली है, जो बसपा के रणनीतिकार और मायावती के भरोसेमंद सहयोगी हैं.

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी की राजनीति में एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं. रविवार को पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. अब तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर उनकी रिपोर्ट करेंगे. इससे पहले वे मायावती के बहुत करीब और साए की तरह देखे जाते थे, लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
सूत्र बताते हैं कि आगामी चुनावों में आकाश आनंद पार्टी के प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे. बसपा ने फिलहाल तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं, जिनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम शामिल हैं. आकाश इन तीनों के ऊपर रहेंगे और पार्टी की नई ऊर्जा को संगठित करने का काम करेंगे.
BSP के लिए मजबूती का संकेत
आकाश आनंद की नई भूमिका को पार्टी के लिए मजबूती का संकेत माना जा रहा है. उनकी युवा और ऊर्जावान छवि पार्टी को न सिर्फ नए संदेश देने में मदद करेगी, बल्कि मायावती के भरोसेमंद सहयोगी के तौर पर उनकी अहमियत भी बढ़ेगी. वे रणनीतिकार की भूमिका निभाते हुए चुनावी रैलियों में बसपा की नीतियों का प्रचार करेंगे.
मायावती ने पार्टी से किया था बाहर
कुछ समय पहले आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर किया गया था. लेकिन करीब एक महीने बाद आकाश ने सार्वजनिक माफी मांगी और अपने गलत कदम स्वीकार किए. उन्होंने मायावती को अपना राजनीतिक गुरु बताया और भविष्य में अनुशासन का वादा किया.
मिला एक और मौका
मायावती ने आकाश की माफी को स्वीकार करते हुए उन्हें पार्टी में वापसी का मौका दिया था. उन्होंने साफ कर दिया कि आकाश को एक और मौका दिया गया है, लेकिन उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल नहीं है. अब आकाश की नई जिम्मेदारी और भरोसा मायावती के नेतृत्व में बसपा के भविष्य को नई दिशा देने की उम्मीद जगाती है.