कोहरे में मौत का कहर! यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराए कई वाहन, 6 बसों और 2 कारों में लगी आग; 4 की मौत | Video
दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. मथुरा के बलदेव क्षेत्र में कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस, दमकल और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य किया. हादसे ने एक्सप्रेसवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए.
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह आम दिनों जैसी नहीं थी. घना कोहरा ऐसा था कि कुछ मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो गया था. तेज रफ्तार में दौड़ते वाहन इस धुंध के बीच अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए और कुछ ही पलों में सफर भयावह हादसे में बदल गया. आग, धुआं और चीख-पुकार के बीच एक्सप्रेसवे पर ऐसा दृश्य बना, जिसने हर किसी को झकझोर दिया.
यह हादसा मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-127 के पास अल सुबह हुआ. अधिकतर यात्री बसों में सो रहे थे. अचानक तेज टक्कर की आवाज़, फिर आग की लपटें और धुएं का गुबार. लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. कुछ सेकेंड में ही पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कोहरे ने छीनी नजर, भिड़ते चले गए वाहन
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आगरा से नोएडा की ओर जा रही छह बसें और दो कारें घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं. आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लेने और पीछे से आती बसों को समय पर न दिख पाने की वजह से एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बसों के इंजन और फ्यूल सिस्टम में तुरंत आग लग गई.
चंद मिनटों में लगी आग
हादसे के तुरंत बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. बसों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कुछ लोग शीशे तोड़कर या दरवाजों से कूदकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कई यात्री अंदर ही फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलने लगे.
दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जलते वाहनों से धुआं उठता रहा और राहत कार्य में समय लगा. एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया.
4 लोगों की हुई मौत
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है.
एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सुरक्षा कारणों से मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया. जले हुए वाहनों को हटाने और सड़क साफ करने में कई घंटे लगे, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका.
फिर उठी सुरक्षा पर बहस
प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है, लेकिन यह घटना एक बार फिर कोहरे में तेज रफ्तार, बसों की तकनीकी जांच और एक्सप्रेसवे सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर किसी धमाके जैसी लगी और कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका जलते जहन्नुम में बदल गया. यह हादसा आने वाले दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े सबक छोड़ गया है.





