नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, 1 इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत
नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में देर रात भीषण आग लगने से हादसा हो गया है. बताया गया कि इस दौरान एक इलेक्ट्रीशियन की भी मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दलकल दल की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची.

नोएडा सेक्टर 74 में देर रात एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए फिलहाल 15 दलकल दल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह आग देर रात लगी. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल दल को दी गई. वहीं आग बुझाते हुए स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
बताया गया कि फिलहाल बैंक्वेट हॉल के रेनोवेशन का कार्य जारी है. अधिकारियों का कहना है कि देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर हमें नोएडा सेक्टर 74 के लोटस गार्डनर में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद महज 15 मिनट के समय में 15 दमकल दल की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आग लगने के पीछे क्या कारण है.
जारी है रेस्क्यू अभियान
इस संबंधमें डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना हुआ है. इसलिए इसके कुछ हिस्सों में आल लगने की जानकारी सामने आई है. उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है. वहीं इस दौरान जानकारी सामने आई कि आग की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रिशीयन परमिंदर की इस हादसे में मौत हो गई है.