Begin typing your search...

मैनपुरी सेक्स कांड पार्ट-2: 13 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात, NGO संचालक और डांस टीचर का Video हुआ था Viral

मैनपुरी में भाजपा नेत्री सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता पर पत्नी और एक अन्य युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने, दहेज प्रताड़ना और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. 130 से अधिक वीडियो के वायरल होने से सनसनी फैल गई है. इस सेक्स कांड की वजह से 13 साल पुराने वीडियो कांड की यादें ताजा हो गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मैनपुरी सेक्स कांड पार्ट-2: 13 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात, NGO संचालक और डांस टीचर का Video हुआ था Viral
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 31 May 2025 5:00 PM IST

13 साल के बाद मैनपुरी एक बार फिर अश्लील वीडियो कांड की आग में झुलस रहा है. इस बार मामला और भी संवेदनशील है क्योंकि इसमें नाम जुड़ा है भाजपा नेत्री सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता का. शुभम पर न केवल अपनी पत्नी के साथ मानसिक और शारीरिक हिंसा का आरोप है, बल्कि 130 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल करने का भी मामला सामने आया है. इन वीडियो में उसकी कथित तौर पर दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां रिकॉर्ड की गई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर फैल रही हैं.

शुभम की पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई. वह बताती है कि पति शुभम लगातार कहता था कि वह "कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि उसकी मां भाजपा की बड़ी नेता हैं." पीड़िता का दावा है कि न केवल उसके पति ने, बल्कि सास और ननद ने भी उस पर शारीरिक हिंसा की. इतना ही नहीं, उसे ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो भी दिखाए गए. बता दें कि इससे पहले एक और पूर्व बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का हाईवे पर सेक्स का वीडियो वायरल हुआ था. उसे लेकर भी विपक्षी दल बीजेपी से सवाल कर रहे थे.

दूसरी महिला की एंट्री ने बढ़ाया मामला

इस मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब एक और युवती सामने आई. उसने कोतवाली में तहरीर दी कि शुभम की पत्नी ने उसका निजी वीडियो चुरा लिया और अपनी बहन को भेजा, जिन्होंने फिर उसे वायरल कर दिया. युवती ने बहन-बहनोई पर पैसों की मांग करने और असहमति पर वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है. इससे मामला एक पारिवारिक झगड़े से बढ़कर गंभीर साइबर अपराध में बदल गया है.

पुलिस की जांच और राजनीतिक दबाव

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि विपक्षी दलों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में निष्क्रिय है. सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने पीड़िता से पार्टी से जुड़ने की अपील की और न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया है.

2012 का वीडियो कांड फिर यादों में

मैनपुरी के लोगों को यह कांड 13 साल पहले के कुख्यात अश्लील वीडियो मामले की याद दिला रहा है, जिसमें एक एनजीओ संचालक और डांस टीचर का वीडियो सामने आया था. उस समय आरोपी को भगोड़ा घोषित कर उसके पोस्टर तक शहर में चस्पा किए गए थे. अब शुभम गुप्ता का मामला उस इतिहास को दोहराता नजर आ रहा है, लेकिन फर्क इतना है कि इस बार आरोप सत्ताधारी दल के नेता के बेटे पर है.

भाजपा की नैतिकता पर सवाल

बसपा जिलाध्यक्ष मनीष सागर ने कहा कि “एक पत्नी के होते हुए किसी अन्य महिला के साथ संबंध और अश्लील वीडियो बनाना भारतीय समाज की मर्यादाओं के विपरीत है.” विपक्ष का दावा है कि भाजपा की नैतिकता की असलियत जनता के सामने आ चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. वहीं, भाजपा पदाधिकारी अब तक मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

crime
अगला लेख