भगदड़ के दूसरे दिन कैसा है महाकुंभ का नजारा? देखिए संगम तट के 5 LATEST VIDEO
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मौजूदा स्थिति के आधार पर आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए. मेला क्षेत्र में जहां भी वे रुकें, वहां सभी ठहरने वाले क्षेत्रों में भोजन और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ के एक दिन बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है. सीएम योगी ने महाकुंभ के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें VVIP पास जारी नहीं करने और वाहनों की एंट्री समेत कई दिशा निर्देश जारी किए हैं.
सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा है कि मेले में आने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रयागराज से सभी वापसी मार्ग खुले और उसमें कोई रुकावट नहीं होना चाहिए.
महाकुंभ मेला क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए अब लाखों लोग लगातार आ रहे हैं.
महाकुंभ जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश, नीति और विनियमन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
संगम में पवित्र स्नान करने के बाद दिल्ली से आई एक श्रद्धालु आशा पटेल ने कहा, 'हम लंबे समय से यहां आना चाहते थे, लेकिन हम पहले कभी किसी कुंभ में नहीं जा पाए.'
भगदड़ के बाद स्थिति सामान्य हुआ और फिर संत और नागा साधुओं ने त्रिवेणी संगम पर स्नान किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. दूसरे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं लगातार पहुंच रहे हैं. उनमें उत्साह और विश्वास की कमी नहीं दिख रही है.