Begin typing your search...

Russian Look के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी, और स्पा के नाम पर करती थी विदेशी लड़कियों की सप्लाई

लखनऊ के एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसमें उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने भारत में 'Russian Girls' दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. डॉक्टर, कथित पत्रकार और विदेशी महिला सरगना की मिलीभगत से विदेशी लड़कियों की स्पा के नाम पर देह व्यापार में सप्लाई की जाती थी.

Russian Look के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी, और स्पा के नाम पर करती थी विदेशी लड़कियों की सप्लाई
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 23 Jun 2025 8:24 PM

लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है. एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह सिर्फ देह व्यापार का मामला नहीं है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन ट्रैफिकिंग, फर्जी पहचान, प्लास्टिक सर्जरी और विदेशी नेटवर्क की गहरी साजिशें भी शामिल हैं.

ओमेक्स अपार्टमेंट में हुआ छापा

21 जून 2025 को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 527 पर पुलिस और एफआरआरओ (फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) ने संयुक्त छापा मारा. वहां से उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं – नीलोफर और होलिडा को हिरासत में लिया गया. दोनों के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीज़ा. पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि उनके दस्तावेज “गुम” हो चुके हैं और वे दो साल से भारत में रह रही थीं.

प्लास्टिक सर्जरी से बदला चेहरा

जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि दोनों महिलाओं ने लखनऊ के ही एक डॉक्टर विवेक गुप्ता से प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। इसका मकसद था चेहरे को इस कदर बदलना कि वे भारतीय परिवेश में 'रशियन गर्ल्स' बनकर आसानी से खुद को ढाल सकें। डॉक्टर ने बिना किसी वैध पहचान पत्र के सर्जरी की और भारी रकम वसूली. इतना ही नहीं, उन्हें अपने निजी फ्लैट में पनाह भी दी.

रैकेट की सरगना और पत्रकार प्रेमी

इस गिरोह की मास्टरमाइंड उज्बेक महिला लोला कायूमोवा बताई जा रही है, जो खुद को पत्रकार बताने वाले त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. लोला ही विदेशी लड़कियों को भारत लाकर स्पा सेंटर्स के ज़रिए देह व्यापार के धंधे में धकेलती थी. त्रिजिन स्पा सेंटरों में लड़कियों की डीलिंग और ग्राहक व्यवस्था संभालता था.

आरोपी फरार, पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा

छापेमारी के बाद जहां नीलोफर और होलिडा पुलिस के कब्जे में हैं, वहीं डॉक्टर विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज फरार हो गए हैं. डॉक्टर का क्लीनिक और त्रिजिन का घर बंद मिला. इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, धोखाधड़ी और अनैतिक देह व्यापार के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ में 1000 से अधिक विदेशी महिलाएं?

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस समय लखनऊ के कई हाई-एंड स्पा सेंटरों में 1000 से अधिक विदेशी महिलाएं अवैध रूप से रह रही हैं, जो ऐसे रैकेट का हिस्सा हो सकती हैं. इस पूरे मामले ने लखनऊ में विदेशी नागरिकों की पहचान और वीज़ा प्रक्रिया की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अगला लेख