Begin typing your search...

अमेठी हत्याकांड: 'आज 5 लोग मरेंगे, मैं जल्दी दिखाऊंगा' आरोपी के WhatsApp स्टेटस से हुए कई खुलासे

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सरकारी स्कूल टीचर सुनील कुमार (35 साल), पूनम (32 साल) और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी चंदन ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा था-आज 5 लोग मरेंगे, मैं जल्दी दिखाऊंगा. मर्डर के बाद इस मामले में पुलिस की जांच से कई खुलासे किए गए हैं आरोपी ने खुद ही किए हैं.

अमेठी हत्याकांड: आज 5 लोग मरेंगे, मैं जल्दी दिखाऊंगा आरोपी के WhatsApp स्टेटस से हुए कई खुलासे
X
Amethi Murder Case, Symbolic Image, Pic Credit- ANI
प्रिया पांडे
Curated By: प्रिया पांडे

Updated on: 5 Oct 2024 3:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 35 साल सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी 32 साल पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह भयानक क्राइम अहोरवा भवानी इलाके में घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया.

इस मर्डर के पीछे लव अफेयर की बात सामने आई है. आरोप है कि चंदन वर्मा, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है, का मृतक की पत्नी पूनम भारती के साथ अफेयर था. जांच के दौरान पता चला कि यह रिलेशन पूनम की शादी से पहले का है, हालांकि शादी के बाद कुछ समय तक बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन हाल ही में फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी.

पुलिस जांच में हुए खुलासे

चंदन वर्मा को पुलिस ने नोएडा के टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले उसने अपने वॉट्सएप पर एक अजीब स्टेटस डाला था, जिसमें उसने लिखा था, "आज 5 लोग मरेंगे, मैं जल्दी दिखाऊंगा." इसके साथ ही वॉट्सएप चैट से पता चला कि वह अक्सर टीचर की पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करता था.

चॉकलेट देने के बाद मारी गोली

घटना स्थल से पुलिस को बच्चों की लाशों के पास 10-10 रुपये की चॉकलेट मिलीं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चों को चॉकलेट देने के बाद किसी बात पर कहासुनी होने के बाद उन्हें गाली मार दी. पुलिस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सुनील कुमार को तीन, उनकी पत्नी को दो और दोनों बेटियों को एक-एक गोली मारी गई थी. आरोपी ने अपनी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया.

हत्या से पहले भगवान के किए दर्शन

आरोपी चंदन पूरे परिवार को मारने से पहले मंदिर में भगवान के दर्शन करने गया था. उसके बाद वह सुनील के घर पहुंचा और एक-एक कर परिवार के चारों सदस्यों को गोली मार दी.

हत्याओं से पहले की घटनाएं

घटना से पहले टीचर की पत्नी ने चंदन वर्मा के खिलाफ Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) एक्ट, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे वर्मा मुख्य आरोपी बन गया था. हत्या से पहले चंदन ने एक मंदिर में भगवान के दर्शन किए थे, उसके बाद वह सुनील के घर गया और एक-एक करके पूरे परिवार की हत्या कर दी.

अगला लेख