Begin typing your search...

सर्वे वाले वकील को मार दो, हथियार सबको बांट दो, संभल में हिंसा में आया दुबई कनेक्शन; चार्जशीट में क्या- क्या

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा से जुड़े छह मामलों में पुलिस की विशेष जांच टीम ने गुरुवार को 4,400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. इस मामले में दुबंई दाउद का कनेक्शन सामने आया है, तो आइए जानते हैं संभल हिंसा में जूड़े चार्जशीट में क्या- क्या?

सर्वे वाले वकील को मार दो, हथियार सबको बांट दो, संभल में हिंसा में आया दुबई कनेक्शन; चार्जशीट में क्या- क्या
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Feb 2025 5:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा से जुड़े छह मामलों में पुलिस की विशेष जांच टीम ने गुरुवार को 4,400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश की गई इस चार्जशीट में दुबई के अंतरराष्ट्रीय ऑटो-लिफ्टर को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, संभल के रहने वाले शारिक साठा ने इस हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. माना जा रहा है कि शारिक साठा इस समय दुबई में है और उसके संबंध अंडरवर्ल्ड की डी कंपनी से जुड़े हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि शारिक साठा पहले एक कार चोरी गिरोह चलाता था. जिसमें इसने दिल्ली NCR से करीब 300 से अधिक ज्यादा गाड़ियों चुराई थी. जिसमें आगे बताया गया कि शारिक साठा का संबंध दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की ISI से है. जिसके बाद वह नकली पासपोर्ट के प्रयोग से विदेश भाग गया. सर्किल ऑफिसर कुलदीप कुमार और जिला सरकारी वकील हरि ओम प्रकार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की कोर्ट ने 4400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जो कि संभल हिंसा से जूड़ा है तो आइए जानते हैं क्या- क्या है?

87 दिन बाद चार्जशीट हुई दाखिल

यूपी के संभल हिंसा के चार्जशीट में करीब 80 लोगों का नाम हैं जो कि फिलहाल सभी जेल में हैं और इन पर BNS की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जैसे- जैसे जांच आगे की जाएगी. पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जांच के दौरान शारिक साठा की संलिप्तता सामने आई है. उन्होंने कहा, 'हमारे द्वारा जुटाए गए सभी सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट है कि उसने हिंसा की साजिश रची थी. चार्जशीट में साठा के गिरोह के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. यह चार्जशीट की पहली खेप है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, एक पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

SP ने बताया चार्जशीट में क्या- क्या?

संभल हिंसा की जांच में असामान्य बैंक लेन-देन और विदेशी कारतूसों की बरामदगी हुई है. पुलिस का दावा है कि चार पीड़ितों की मौत शारिक साठा के साथियों द्वारा की गई, जबकि पांचवीं मौत की कोई FIR दर्ज नहीं हुई. चार्जशीट में सपा सांसद ज़ियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल का नाम शामिल है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, साठा के राजनीतिक संबंध मजबूत हैं, और सभी संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है.

हिंसा मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के ASI निरीक्षण के दौरान भड़की थी. पुलिस ने 12 FIR दर्ज की हैं, जिनमें से सात पुलिस द्वारा और पांच पीड़ित परिवारों द्वारा कराई गईं. SIT ने हिंसा में विदेशी तत्वों की संलिप्तता के संकेत भी दिए हैं, क्योंकि पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित गोलियां बरामद हुई हैं. आरोपियों में 37 नामजद और 3,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं.

UP NEWS
अगला लेख