सड़क पर मरने की एक्टिंग, पुलिस ने लगाई वाट, REEL बनाना युवक को पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में रील बनाकर फेमस होने के लिए एक युवक का पागलपन देखने को मिला. मुकेश नाम का लड़का बीच सड़क पर कफन ओड़ कर मरने का नाटक करने लगा. पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके गिरफ्तार कर लिया है.

UP kasganj News: आज के समय में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ मची हुई है. इसके लिए लोग इंस्टाग्राम पर आए दिन अलग-अलग कॉन्टेंट पर रील (REEL) बनाते हैं, लेकिन रील क्रिएट करने के लिए कुछ लोग हदर पार कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है. यहां पर एक युवक पर रील का ऐसा भूत चढ़ा कि उसने बीच सड़क पर मरने का नाटक किया.
जानकारी के अनुसार कासगंज शहर के सालिगराम मोहल्ला निवासी नाथूराम के बेटे मुकेश कुमार ने अमांपुर तिराहा पर पुलिस की बैरीकेड सड़क पर लगाकर रील बनाई. वो हाईवे पर सड़क पर बैरीकेड लगाकर मरने की एक्टिंग करने लगा. उसने कफन ओड़ कर मरने का घटिया नाटक किया और उसके साथी उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे.
वारयल रील से मचा बवाल
सोशल मीडिया पर मुकेश ने अपनी ये मरने की नाटक वाली रील अपलोड करते दी. उसकी रील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. वीडियो देखने के बाद लोगों ने पुलिस को टैग कर दिया और कासगंज पुलिस व ट्रेफिक पुलिस के काम पर सवाल उठाए.
मुकेश को किया अरेस्ट
मुकेश की वायरल रील का मामला जैसे ही अधिकारियों पहुंचा, उस पर बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुकेश के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जारी है, साथ ही ऐसे रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
यहां पर रील के चक्कर में किया था पागलपन
लोग रील के चक्कर में अजीबो-गरीबो हरकत करते नजर आते हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर थाना इलाके के बरुआ खिरक गांव में नदी उफाल पर थी और युवकों ने बाइक उसमें उतार दी. यहां पर दो-तीन दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है, लेकिन रील बनाने का इन युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. वीडियो में मोटरसाइकिल पर ये युवक सवार थे और दूसरी ओर इनका एक साथी इनकी वीडियो बना रहा था.
मरने से बचे युवक
इस दौरान बाइक देखते ही देखते पानी में समाने लगी और उसकी सीट पानी के बहाव से टकराने लगी. फिर उन लोगों ने एक प्लास्टिक का पाइप बाइक के साइलेंसर से निकालकर उसे ऊपर करके पकड़ लिया. ताकि पानी बाइक के इंजन में न जाए. लेकिन सोचिए अगर नदी के तेज बहाव में बाइक बह जाती तो क्या होता? हमें रोजाना ऐसे कई मामले हमें देखने को मिल जाते हैं.