Begin typing your search...

अरे गंगा मैया आशीर्वाद देने आईं... बाढ़ पर मंत्री जी का विवादित बयान, महिला ने कहा- आप भी यहीं रुक जाइए

Kanpur Dehat Flood: यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मंगलवार को कानपुर देहात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, मां गंगा के घर पहुंचने पर वे सीधे स्वर्ग को प्राप्त कर सकते हैं. इस पर एक महिला ने कहा, आप यहीं रुक जाइए और हमारे साथ आशीर्वाद ले लीजिए.

अरे गंगा मैया आशीर्वाद देने आईं... बाढ़ पर मंत्री जी का विवादित बयान, महिला ने कहा- आप भी यहीं रुक जाइए
X
( Image Source:  @pawanks1997 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 Aug 2025 10:15 AM IST

Kanpur Dehat Flood: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर समेत कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, उनके घरों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब जनता की परेशानी सुनने गए राज्य के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कुछ ऐसा कहा, जो वायरल हो रहा है.

कानपुर देहात में संजय निषाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे गंगा के पुत्र हैं. इसलिए गंगा मैया उनके घर तक पहुंचती है उनके पैर धोने और इसे उन तक पहुंचने पर वे सीधे स्वर्ग को प्राप्त कर सकते हैं. इस बयान पर हंगामा मचा हुआ है.

संजय निषाद का विवादित बयान

संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं. वीडियो में सभी अपनी परेशानियां मंत्री साहब को बता रहे हैं, लेकिन वह उनकी परेशानी को समझने की जगह अलग ही बयानबाजी कर रहे हैं.

मंत्री के बयान पर एक स्थानीय बुजुर्ग महिला ने कहा, 'तुम यहीं रहो और हमारे साथ गंगा मां का आशीर्वाद लो.' इसके बाद से ही हर जगह संजय निषाद के बयान की चर्चा होने लगी. बयान की काफी आलोचना की गई. वह कहते हैं भले ही 3 महीने परेशानी होती हो, लेकिन गेहूं की फसल तो अच्छी होती है.

मंत्री ने दी सफाई

संजय निषाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की और बताया कि यह एक प्राकृतिक आपदा है एवं सरकार हर संभव मदद कर रही है. हम भोजन और राहत सामग्री दे रहे हैं और साथ ही सकारात्मक सोच से लोगों को आत्मबल देना जरूरी है. पानी को रोका नहीं जा सकता है और यह कोई एक‑दिन या एक‑साल की समस्या नहीं है. मेरा उद्देश्य था कि मैं उन्हें भावनात्मक सहारा दूं.

यूपी के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वाराणसी, प्रयागराज और गंगा किनारे सटे समेत 20 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जलभराव से लोगों को काम पर जाने की समस्या हो रही है. मौसम विभाग ने बिजनौर, बरेली समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

UP NEWS
अगला लेख