I love Muhammad कहने वाली सनातनी लड़की कौन? VIDEO देख मुस्लिम यूजर्स बता रहे अपनी बहन
सोशल मीडिया पर एक सनातनी हिंदू लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है- 'I love Prophet Muhammad', बोली कि जिस तरह हिदुंओं में जय श्री राम बोलना अपराध नहीं तो यह कैसे. इस बयान पर मुस्लिम यूजर्स उसे अपनी "बहन" कहकर सराह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से 'I Love Prophet Muhammad' को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. वहीं अब एक सनातनी हिंदू लड़की का वीडियो इस विवाद को नई दिशा दे रहा है. इस लड़की ने खुलेआम कहा कि 'मैं सनातनी लड़की होकर बोल रही हूं, I Love Prophet Muhammad. जिसको केस करना है, मेरे नाम कर दो. जिसके बाद सोशल मीडिया में इस लड़की मुस्लिम यूजर्स तारीफ करने लगे और सनातनी लड़की नाम से वीडियो शेयर कर रहे हैं.
इस बयान के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. दिलचस्प यह है कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कई लोग उसे 'दीदी' कहकर धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं हिंदू संगठनों के बीच इसे लेकर नई बहस छिड़ गई है.
FIR और सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद
कानपुर की घटना के बाद पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके विरोध में सोशल मीडिया पर #ILoveMuhammad ट्रेंड कर रहा है, जहां बड़ी संख्या में हिंदू और मुसलमान दोनों अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'I LOVE MOHAMMAD ﷺ @adgzonekanpur ये जुर्म नहीं है. अगर है, तो इसकी हर सज़ा मंज़ूर है। तुम पर मैं लाख जान से क़ुर्बान या-रसूल…”
'I Love Prophet Muhammad’ बोलना भी किसी तरह अपराध नहीं है'
वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि 'मैं एक सनातनी लड़की होकर बोल रही हूं, I Love Prophet Muhammad. किसी को केस करना है तो जाकर कर दें. इसमें अपराध क्या है? यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है. हर कोई जानता है कि Prophet Muhammad मुसलमानों की उन्नति हैं.'
लड़की ने आगे कहा कि जिस तरह हिंदू के जुलूस में 'जय श्री राम' बोलना अपराध नहीं है, उसी तरह ‘I Love Prophet Muhammad’ बोलना भी किसी तरह अपराध नहीं है. जब हिंदुओं का जुलूस निकलता है तो क्या किसी मुसलमान ने रोका है? मुसलमान अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं और इसमें गलत क्या है?'

कौन है यह सनातनी लड़की?
वीडियो में नजर आ रही यह युवती सोशल मीडिया पर खुद को “सनातनी लड़की” कहकर पहचान देती है. वह अक्सर हिंदुत्व और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर बेबाक राय रखती रही है. जानकारी के अनुसार, हाल ही में इस लड़की ने भाजपा सरकार पर भी तीखा वार किया था. हालांकि उसका असली नाम और लोकेशन अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग उसे समर्थन और दुआएं दे रहे हैं. इसी बीच जब हमने इस बात की पुष्टि करने के लिए इस सनातनी लड़की के बारे में Grok से पूछा तो बताया गया कि यह लड़की का नाम सरोज सरगम है. वह मिर्जापुर (यूपी) की अम्बेडकरवादी है, सिंगर है, दूरदर्शन और आकाशवाणी के लिए गाती है. उसके यूट्यूब चैनल पर हिंदू देवताओं पर विवादास्पद कंटेंट है. उसके खिलाफ 6 FIR दर्ज हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस दावे की पुष्टी नहीं करता है.