Begin typing your search...

UP: होटल में दो लड़कियों के साथ एंट्री और फिर रिसेप्शनिस्ट को लगाया गले जबरन किया Kiss...CCTV फुटेज ने खोल दी पोल

झांसी के एक नामी होटल में रईसजादे अमन की हरकतों का CCTV वीडियो वायरल हो गया है. दो लड़कियों के साथ होटल में प्रवेश करने के बाद उसने रिसेप्शनिस्ट युवती को जबरन गले लगाया और किस करने की कोशिश की. युवती ने फौरन विरोध किया और मैनेजमेंट को सूचना दी. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही मामला तूल पकड़ गया. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया. घटना ने शहर में सुरक्षा और होटल प्रोटोकॉल पर बड़ी बहस छेड़ दी है.

UP: होटल में दो लड़कियों के साथ एंट्री और फिर रिसेप्शनिस्ट को लगाया गले जबरन किया Kiss...CCTV फुटेज ने खोल दी पोल
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Nov 2025 4:50 PM

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक करोड़पति सर्राफा कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में होटल की महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ जबरदस्ती की. आरोपी अमन अग्रवाल ने न सिर्फ युवती का हाथ पकड़ा बल्कि उसे बाहों में लेकर Kiss भी किया. घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 36 सेकंड के वीडियो ने शहर में गुस्सा भड़का दिया है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि आरोपी ने खुलेआम महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की, जबकि उसके साथ आई युवतियां इस घटना पर हंसती रहीं. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

कैसे शुरू हुआ पूरा मामला? CCTV में कैद हुई हरकत

नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित एक बार-रेस्टोरेंट में 12 नवंबर की रात अमन अग्रवाल अपने कुछ दोस्तों और दो युवतियों के साथ पहुंचा. बातचीत के दौरान वह रिसेप्शन पर तैनात कर्मचारी को पहले फ्लाइंग किस करता है. इसके बाद वह अचानक रुककर फिर रिसेप्शनिस्ट की ओर बढ़ता है. वीडियो में दिखता है कि युवती डरकर पीछे हटती है, लेकिन आरोपी उसे जबरन गले लगाकर गाल पर दो बार किस करता है.

पीड़िता की चीख और स्टाफ की दखलअंदाजी

अचानक हुई इस हरकत से पीड़िता घबरा जाती है. उसकी आवाज सुनकर रेस्टोरेंट स्टाफ मौके पर पहुंचता है और आरोपी को अलग करता है. इसी दौरान घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आती है.

पुलिस की कार्रवाई -अमन अग्रवाल गिरफ्तार

नवाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. SP City ने बयान में कहा कि "पीड़िता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़े प्रावधानों में मुकदमा दर्ज किया गया है."

होटल प्रबंधन का बयान सुरक्षा से समझौता नहीं

होटल मैनेजमेंट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उस कर्मचारी की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और वे पूरी तरह से पीड़िता के साथ हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा दबाव. 36 सेकंड का यह वीडियो शहरभर में तेजी से फैला, जिसमें आरोपी सर्राफा कारोबारी का बेटा अमन अग्रवाल स्पष्ट रूप से अश्लील हरकतें करता दिख रहा है. पुलिस ने कहा कि शराब के नशे में होने के बावजूद उसकी हरकतें आपराधिक श्रेणी में आती हैं, इसलिए कड़ी कार्रवाई होगी.

पीड़िता ने कहा कि 'नशे में था, जबरदस्ती गले लगाया'

अपनी शिकायत में युवती ने लिखा कि "अमन अग्रवाल नशे की हालत में रिसेप्शन पर आया. उसने पहले फ्लाइंग किस की और फिर जबरन गले लगाकर मेरे साथ अश्लील हरकतें कीं." जांच जारी, और भी धाराएं लग सकती हैं थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि "सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी."

अगला लेख