Begin typing your search...

झांसी अग्निकांड: हमार बच्चा नहीं मिल रहा, मेरे बच्चे को अब कौन देगा... रोते-बिलखते मां-बाप के जख्‍मों की 5 कहानियां

Jhansi Hospital Fire : यूपी के झांसी जिले में 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई, इससे मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मां-बाप की चीख सुनकर आप भी रो देंगे. देखें यह रिपोर्ट...

झांसी अग्निकांड: हमार बच्चा नहीं मिल रहा, मेरे बच्चे को अब कौन देगा... रोते-बिलखते मां-बाप के जख्‍मों की 5 कहानियां
X
( Image Source:  X )

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार की रात आग लग गई, जिससे 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वहीं, 17 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. इस हादसे से कई परिवारों में मातम छा गया. घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, वह दिल को झकझोर कर देने वाले हैं.

इस हादसे के बाद परिजनों की चीख पुकार सुनकर कलेजा कॉप उठता है. उनकी बस यही कहना है कि हमारे बेटे-बेटियों की मौत का जिम्मेदार कौन हैं... किसकी गलती की वजह से घर का इकलौत चिराग बुझ गया.. किसकी गलती की वजह से बहन को अपना भाई और भाई को अपनी बहन को गंवाना पड़ा...

'अस्पताल वाले धमकी दे रहे हैं'

झांसी अग्निकांड में अपने बच्चे को गंवाने वाले कुलदीप ने कहा कि वे आग लगने के समय बाहर थे. जैसे ही उन्होंने आग लगी देखी वे तुरंत वार्ड के अंदर गए. उन्होंने चार-पांच बच्चों को खुद बचाया है. कुलदीप महोबा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल वाले धमकी दे रहे हैं.

'मेरा बच्चा जला है'

एक मां-बाप का रोते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चीख-चीखकर कह रहे हैं कि मेरा बच्चा अब कौन देगा... मेरा बच्चा जला है. मेरा बच्चा शनिवार को हुआ था.

'हमारा बच्चा आग में जलकर मर गया है'

अग्निकांड में अपने बेटे को खोने वालीं एक महिला ने कहा कि मेरे बच्चे के सिर में पानी भरा था. उसका कल ऑपरेशन हुआ. वह एक महीने से यहां भर्ती था. रात को 10 बचे आग लग गई. हम जब बच्चे को लेने गए तो हमें भगा दिया गया. बाद में हम बच्चे को नहीं ढूंढ पाए, हालांकि हमने काफी देर तक उसे ढूंढा. बाद में हमें बताया गया कि हमारा बच्चा आग में जलकर मर गया...मेरे पति ने जाकर बच्चे को देखा.

'हमार बच्चा नहीं मिल रहा'

एक अन्य महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी चीख दिल को चीर कर देने वाली हैं. इस वीडियो में महिला अपने बच्चे के न मिलने से परेशान है. वह चीख-चीखकर कह रही है- हमारा बच्चा नहीं मिल रहा है.

'डॉक्टर ने दी गाली'

एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब हमारे बच्चे को भाई निकालने गए तो डॉक्टरों ने उन्हें गाली देकर भगा दिया. हमारा बच्चा अभी तक नहीं मिला. हमारा बच्चा मिलना चाहिए.

एनआईसीयू वार्ड में भर्ती थे 54 नवजात

बताया जाता है कि एनआईसीयू में 54 नवजात शिशु भर्ती थे. रात में करीब साढ़े 10 बजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग लग गई. फायर अलार्म और वाटर स्प्रिंकलर भी किसी काम नहीं आए. फायर एक्सटिंग्विशर भी एक से तीन साल पहले ही एक्सपायर हो चुके थे. इससे आग तेजी से फैल गई और बचाव कार्य में देरी हुई. इसका खामियाजा नवजात शिशुओं को भुगतना पड़ा, जो चंद दिन पहले ही इस दुनिया में आए थे.

UP NEWS
अगला लेख