गर्मी में पीने को ठंडा पानी और रहने को चाहिए AC, 8 लाख से ज्यादा है इस डॉग की कीमत
सोशल मीडिया पर वायरल डॉग को खरीदने के लिए करीब 8 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस कुत्ते पर हर महीने खर्च होने वाली हजारों रुपये खर्च किए जाते हैं. यह रकम एक मिडिल क्लास फैमिली की सैलरी के बराबर है. इस कुत्ते की रहने के तरीके को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Dog Is More Expensive Than An SUV: आज के समय पेट डॉग रखना हर किसी को बहुत पसंद होता है. कुत्तों को लोग अपने फैमिली मेंबर की तरह रखते हैं और उनकी देखरेख के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक डॉग की चर्चा हो रही है. जिसकी कीमत महिंद्रा XUV या होंडा अमेज के बराबर है.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल डॉग को खरीदने के लिए करीब 8 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस कुत्ते पर हर महीने खर्च होने वाली हजारों रुपये खर्च किए जाते हैं. यह रकम एक मिडिल क्लास फैमिली की सैलरी के बराबर है. इस कुत्ते की रहने के तरीके को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कुत्ते को गर्मी में चाहिए AC
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले विनायक प्रताप सिंह इस कुत्ते को दिल्ली में पेट फेड इंडिया के कार्यक्रम में लेकर आए थे. गर्मियों में इस कुत्ते को एयर कंडीशनर और कूलर दोनों की जरूरत पड़ती है. इस कार्यक्रम में हर कोई कुत्ते को पास से देखने के लिए उतावला हो रहा था. वैसे तो यह कुत्ता देखने में गुस्सेल लगता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप डराने वाला फेस बनाएंगे तो भी यह कुत्ता बिल्कुल भी आक्रामक नहीं होता. यह इंसानों से जल्दी घुल-मिल जाता है.
क्या है कुत्ते का नाम?
कुत्ते के मालिक विनायक प्रताप सिंह ने बताया कि इसका नाम थोर है. यह कोकेशियान शेफर्ड डॉग है और इसे कोकेशियान ओवचार्का के नाम से भी जाना जाता है. विनायक ने बताया कि वे इसे अमेरिका से लाए हैं. उनके भाई ने उन्हें इस नस्ल के कुत्तों का पूरा परिवार दिया था, जिसमें एक फिमेल डॉग भी शामिल थी. उन्होंने फिमेल डॉग को घर पर रखा और केवल डॉगी को ही यहां लेकर आए. थोर का वजन 72 किलोग्राम है और उसकी लंबाई 75 सेमी है.
कितनी बार खाता है खाना?
इस पॉपुलर डॉगी के बारे ने विनायक ने बताया कि कोकेशियान शेफर्ड दिन में तीन बार खाता है, जिसमें चिकन, मीट और डॉग फूड शामिल है. यह हर दिन 250 ग्राम चिकन खाता है. इसके शैम्पू, मेडिकल ट्रीटमेंट, रहने की व्यवस्था और कुल रखरखाव का मंथली खर्च 50,000 से 60,000 रुपये तक है. गर्मियों में, थोर को एयर कंडीशनर और कूलर दोनों की जरूरत होती है, क्योंकि यह भारत की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह नस्ल ठंडे देशों से आती है, इसलिए सर्दियों में इसे कोई समस्या नहीं होती है. हालांकि गर्मियों में इसे पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने की आवश्यकता होती है और दिन में तीन बार नहलाना पड़ता है.